Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों हलचल मची हुई है. एक ओर जहां नागपुर हिंसा ने प्रदेश को हिला दिया है, वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी के औरंगजेब की तारीफ वाले बयान ने आग में घी डालने का काम किया.
Trending Photos
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों हलचल मची हुई है. एक ओर जहां नागपुर हिंसा ने प्रदेश को हिला दिया है, वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी के औरंगजेब की तारीफ वाले बयान ने आग में घी डालने का काम किया. इस मुद्दे को लेकर राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने साफ शब्दों में अबू आजमी और अन्य विपक्षी नेताओं को घेरते हुए कहा कि महाराष्ट्र में शिवाजी महाराज ही पूज्य थे, हैं और रहेंगे.
अबू आजमी पर बड़ा आरोप
गौरव वल्लभ ने सपा विधायक अबू आजमी पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि अबू आजमी ने औरंगजेब के नाम पर महाराष्ट्र की शांति भंग करने की कोशिश की है. गौरव वल्लभ ने यहां तक कहा कि महाराष्ट्र की धरती पर छत्रपति शिवाजी महाराज की पूजा होती है और भविष्य में भी होती रहेगी. ऐसे में अबू आजमी और उनके जैसे लोग.. चाहे वे अखिलेश यादव हों, शरद पवार हों या उद्धव ठाकरे.. सभी को समझना चाहिए कि औरंगजेब का महिमामंडन यहां कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
गौरव वल्लभ ने विपक्ष पर बोला हमला
गौरव वल्लभ ने सिर्फ अबू आजमी ही नहीं बल्कि पूरे विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष के कई नेता अप्रत्यक्ष रूप से औरंगजेब का समर्थन कर रहे हैं. भाजपा नेता ने तंज कसते हुए पूछा कि अखिलेश यादव खुलकर बताएं कि क्या वह भी औरंगजेब को महान मानते हैं? इसके अलावा उन्होंने उद्धव ठाकरे की चुप्पी पर भी सवाल उठाया कि आखिर वह क्यों इस मुद्दे पर बोलने से बच रहे हैं.
नागपुर हिंसा पर कड़ा रुख
गौरव वल्लभ ने नागपुर हिंसा को लेकर भी कड़ा रुख दिखाया. उन्होंने कहा कि सरकार दंगाइयों को किसी भी कीमत पर बख्शेगी नहीं. जो लोग माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.. उन पर सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने साफ कहा कि महाराष्ट्र में कानून का राज है और कोई भी व्यक्ति शांति भंग करने की कोशिश करेगा तो उसे कठोर सजा दी जाएगी.
कन्हैया कुमार को बताया अप्रासंगिक
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार पर पूछे गए सवाल के जवाब में गौरव वल्लभ ने उन्हें पूरी तरह से अप्रासंगिक करार दिया. उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार का न तो बिहार की राजनीति में कोई स्थान है और न ही राष्ट्रीय राजनीति में. उन्होंने यह भी तंज कसा कि कन्हैया केवल जेएनयू के कुछ छात्रों के बीच ही चर्चा का विषय हो सकते हैं. लेकिन जनता के लिए उनका कोई महत्व नहीं है. गौरव वल्लभ ने कहा कि वह जहां भी चुनाव लड़ते हैं उनकी जमानत जब्त हो जाती है और आगे भी ऐसा ही होगा.
पीएम मोदी की विदेश नीति की तारीफ
भारत की विदेश नीति पर चर्चा करते हुए गौरव वल्लभ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति रूस के राष्ट्रपति और यूक्रेन के राष्ट्रपति से दो हफ्ते के अंदर मिल सकता है तो वह केवल नरेंद्र मोदी ही हैं. यह भारत की बढ़ती वैश्विक ताकत और प्रधानमंत्री मोदी के कद को दर्शाता है. उन्होंने इसे हर देशवासी के लिए गर्व का क्षण बताया.
राहुल गांधी पर भी साधा निशाना
गौरव वल्लभ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में अच्छे लोग इसलिए पार्टी छोड़ रहे हैं क्योंकि नेतृत्व की प्राथमिकताएं सही नहीं हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी रायबरेली नहीं जाते लेकिन वियतनाम जरूर चले जाते हैं. उन्होंने सवाल किया कि आखिर राहुल गांधी का वियतनाम से क्या रिश्ता है? देश जानना चाहता है कि वह अपने ही संसदीय क्षेत्र को छोड़कर विदेश में क्या तलाशते हैं.
(एजेंसी इनपुट के साथ)