Maharashtra News: मुंबई में आज महाराष्ट्र रेडियो महोत्सव और महाराष्ट्र आशा रेडियो गौरव पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया. इसमें सीएम देवेंद्र फडणवीस भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने 'अभी न जाओ छोड़कर' गाना भी गुनगुनाया, जिसकी जमकर तारीफ हो रही है.
Trending Photos
CM Devendra Fadnavis: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से शेयर किया जा रहा है. जिसमें महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस को गाते हुए देखा जा रहा है. सीएम 'अभी न जाओ छोड़कर' गाना गुनगुना रहे हैं. उनके चेहरे पर थोड़ी सी मुस्कान भी है. मुंबई में आज महाराष्ट्र रेडियो महोत्सव और महाराष्ट्र आशा रेडियो गौरव पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया. इसमें सीएम भी शामिल हुई. इस दौरान उन्होंने क्या कुछ कहा जानते हैं.
क्या बोले सीएम फडणवीस
समारोह में बोलते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "ऑडियो-विजुअल माध्यम से अपनी बात कहना आसान है, क्योंकि यह दिखाई देता है. रेडियो की सबसे बड़ी खासियत है कि व्यक्ति दिखता नहीं है लेकिन इसमें सब कुछ व्यक्त हो जाता है. नई तकनीक हमें 3D, 4D और 17D का अनुभव करा रही है, लेकिन जब केवल 1D था, केवल संगीत था, उस समय रेडियो ने हमारी अभिव्यक्ति को आवाज़ दी और हमारी सांस्कृतिक विरासत को आकार दिया.
आशा भोसले ने कही ये बात
वहीं इस समारोह में शामिल होने के बाद गायिका आशा भोसले ने कहा कि आज का दिन संगीत का दिन है और आज मेरे नाम का पुरस्कार दिया गया है. रेडियो के क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले लोगों को यह पुरस्कार दिया जाएगा. मैं मुख्यमंत्री का आभार मानती हूं कि वह यहां आए और हमारे साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए.
WATCH | Maharashtra CM Devendra Fadnavis sings 'Abhi na jao...' at the Maharashtra Radio Festival and Maharashtra Asha Radio Gaurav Awards, in Mumbai.
Legendary singer Asha Bhosle also present. pic.twitter.com/S0sXEH4yLw
— ANI (@ANI) June 21, 2025
सीएम ने गुनगुनाया गाना
वीडियो में देखा जा सकता है कि सीएम गुनगुना रहे हैं अभी न जाओ छोड़कर, के दिल अभी भरा नहीं...उनके साथ- साथ इस गाने को आशा भोसले भी गुनगुना रहीं हैं. सीएम न केवल इस गाने को गुनगुना कर आशा भोसले का सम्मान किया बल्कि अपने संगीत प्रेमी होने की भी मिसाल पेश की.
लोगों की दिलचस्पी
आमतौर पर इस गाने को शहर-गांव में टहलते हुए प्रेम में पड़े हुए लड़कों को गुनगुनाते हुए देखा जाता है. सालों पुराने इस गाने को आज भी काफी दिलचस्पी के साथ सुना जाता है.