महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 49 केस, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा-जरूरत पड़ी तो लोकल ट्रेन भी करेंगे बंद
Advertisement

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 49 केस, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा-जरूरत पड़ी तो लोकल ट्रेन भी करेंगे बंद

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि विदेश से आने वाले लोगों पर रोक लगनी चाहिए.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 49 केस, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा-जरूरत पड़ी तो लोकल ट्रेन भी करेंगे बंद

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इस पर स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि मैंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से बात की है. दुनियाभर के संक्रमण ग्रस्त बाधित देशों से लोग भारत आ रहे हैं और कई मामलों में ये सीधे नहीं, पड़ोस के दूसरे देशों से होकर आ रहे हैं. इन्हें रोकने और इनकी शिनाख्त करने की जरूरत है. 

  1. लोकल ट्रेन को बंद करना आखिरी कदम होगा
  2. विदेश से आने वाले लोगों पर रोक
  3. कुल मामलों की संख्या 49

इस​के साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से अपील की है कि वह बिना काम घर से बाहर न निकलें. उन्होंने कहा कि अभी यातायात साधन शुरू हैं. लेकिन जरूरत पड़ने पर लोकल ट्रेनें भी बंद की जाएंगी. हालांकि ये हमारा आखिरी कदम होगा. 

बता दें कि महाराष्ट्र में अभी कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 49 है. ​वहीं जिन दो नए मरीजों में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है. उनकी विदेश से वापस लौटने की ट्रैवल हिस्ट्री है. इनमें एक महिला 22 साल की है, जो लंदन से लौटी है. वहीं एक अन्य शख्स अहमदनगर से है, जिसमें ये संक्रमण पॉजिटिव पाया गया. अभी वो वेंटीलेटर पर है. डॉक्टर्स उसकी हालत पर नजर बनाए हुए हैं. 

यह भी पढें: कोरोना का कहर: सिंगापुर एयरपोर्ट पर भारतीय छात्र फंसे, मदद के लिए आगे आए सीएम उद्धव

Trending news