मुंबई: रिश्वत में मांगी शराब, अधिकारी गिरफ्तार
Advertisement

मुंबई: रिश्वत में मांगी शराब, अधिकारी गिरफ्तार

अधिकारियों ने बताया कि जाधव ने शिकायतकर्ता एक मेडिकल अधिकारी का नियुक्ति पत्र जारी करने के एवज में रिश्वत मांगी थी. 

शराब की बोतलें लेते हुए प्रकाश हरिशचंद्र जाधव (46) को उनके कार्यालय से गिरफ्तार किया गया.(प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुंबई: रिश्वत के तौर पर 15,884 रूपये की विदेशी शराब की बोतलें कथित तौर पर लेने को लेकर मीरा भयंदर नगर निगम (एमबीएससी) के स्वास्थ्य अधिकारी को भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने गिरफ्तार कर लिया. एसीबी अधिकारियों ने कहा कि शराब की बोतलें लेते हुए प्रकाश हरिशचंद्र जाधव (46) को उनके कार्यालय से गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें- CBI ने इनकम टैक्स उपायुक्त को किया गिरफ्तार, 3 करोड़ रुपये की रिश्वत का मामला

अधिकारियों ने बताया कि जाधव ने शिकायतकर्ता एक मेडिकल अधिकारी का नियुक्ति पत्र जारी करने के एवज में रिश्वत मांगी थी. 

गौरतलब है कुछ समय पहले (सीबीआई) ने तीन करोड़ रुपये के कथित रिश्वत मामले में मुंबई के आयकर विभाग के एक उपायुक्त को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. जांच एजेंसी के प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी. प्रवक्ता ने यहां बताया कि जयपाल स्वामी के दो कथित सहयोगियों कमलेश शाह और प्रथमेश मसदेकर को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है.

सीबीआई प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने यहां कहा, ‘‘कर एसेसमेंट में अनुचित तरीके से शिकायतकर्ता की मदद करने के लिए तीन करोड़ की रिश्वत की मांग के आरोपों में आयकर विभाग, मुंबई के उपायुक्त पर मामला दर्ज किया गया है.’’ उन्होंने कहा कि यह आरोप लगाया गया है कि उपायुक्त के सहयोगियों को शिकायतकर्ता द्वारा भेजे गए रुपये के बदले सोने की व्यवस्था करनी थी.

Trending news