महाराष्ट्र के सरकरी अस्पतालों में जल्द ही बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लगाया जाएगा
Advertisement

महाराष्ट्र के सरकरी अस्पतालों में जल्द ही बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लगाया जाएगा

महाराष्ट्र में सरकारी अस्पतालों में जल्द ही बायोमेट्रिक उपस्थिति मशीन लगेगी ताकि कर्मचारी समय का पालन कर सकें और अस्पतालों में चिकित्सा सेवा में सुधार किया जा सके. 

सरकार का कहना है कि बायोमेट्रिक मशीन लगाने से अनियमित उपस्थिति रोकी जा सकेगी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुंबई : महाराष्ट्र में सरकारी अस्पतालों में जल्द ही बायोमेट्रिक उपस्थिति मशीन लगेगी ताकि कर्मचारी समय का पालन कर सकें और अस्पतालों में चिकित्सा सेवा में सुधार किया जा सके. 

स्वास्थ्य मंत्री दीपक सावंत ने बुधवार को कहा कि बायोमेट्रिक मशीन लगाने से अनियमित उपस्थिति रोकी जा सकेगी, मेडिकल कर्मचारियों के कामकाज के घंटे का हिसाब रखा जा सकेगा और सरकारी अस्पतालों में सेवाओं में सुधार लाया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि इन मशीनों के पास सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. सावंत ने कल स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद इस बारे में आदेश जारी किए. 

Trending news