सचिन और लता पर विवादित वीडियो: शिवसेना, BJP ने AIB एवं कॉमेडियन तन्मय के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
Advertisement

सचिन और लता पर विवादित वीडियो: शिवसेना, BJP ने AIB एवं कॉमेडियन तन्मय के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी ने आज एक वीडियो में दिग्गज गायिका लता मंगेशकर और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का कथित तौर मजाक उड़ाने के लिए एआईबी और कॉमेडियन तन्मय भट्ठ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

सचिन और लता पर विवादित वीडियो: शिवसेना, BJP ने AIB एवं कॉमेडियन तन्मय के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

मुंबई: शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी ने आज एक वीडियो में दिग्गज गायिका लता मंगेशकर और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का कथित तौर मजाक उड़ाने के लिए एआईबी और कॉमेडियन तन्मय भट्ठ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

शिवसेना ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस से लता और तेंदुलकर पर वीडियो के माध्यम से कथित तौर पर सामाजिक सद्भावना को बिगाड़ने की कोशिश के लिए एआईबी और भट्ठ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। पार्टी नेता नीलम गोरहे ने फड़णवीस को पत्र लिखकर वीडियो के पीछे जो हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वीडियो के बारे में उन्होंने आरोप लगाया है कि यह ‘विक्षिप्त मानसिकता’ के लोगों ने बनाई है।

 

नीलम ने कहा, ‘ ऐसे लोग सचिन और लता ताई जैसे आइकन की लोकप्रियता का अपनी खुद की लोकप्रियता के लिए दुरूपयोग करने की कोशिश करते हैं।’ शिवसेना की नेत्री ने कहा, ‘ मैंने मुंबई के पुलिस आयुक्त को भी पत्र लिखकर तन्मय भट्ठ और एआईबी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।’’ मुंबई भाजपा के अध्यक्ष आशीष शेलर ने पुलिस आयुक्त से बात की है और गुजारिश की है कि तन्मय भट्ठ और एआईबी के खिलाफ एक पुलिस शिकायत दर्ज होनी चाहिए।

 

मनसे ने भी पहले कहा था कि वह तन्मय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएंगे और मांग थी की उनके द्वारा अपलोड किए गए वीडियो को तुरंत हटाया जाए। ‘सचिन वर्सेस लता सिविल वॉर’ शीषर्क की वीडियो में तन्मय 86 वर्षीय गायिका और 43 वर्षीय क्रिकेट दिग्गज का मजाक उड़ाते हुए दिख रहे हैं।

Trending news