​रिश्वत मामला : कॉमेडियन कपिल शर्मा के ट्वीट पर हरकत में आई फडणवीस सरकार
Advertisement

​रिश्वत मामला : कॉमेडियन कपिल शर्मा के ट्वीट पर हरकत में आई फडणवीस सरकार

मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कपिल शर्मा ने शुक्रवार को आरेाप लगाया कि उनके कार्यालय के निर्माण के लिए बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने उनसे पांच लाख रुपये की रिश्वत की मांग की है और अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुये सवाल किया कि क्या ये हैं आपके ‘अच्छे दिन’।महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने फौरन शर्मा के ट्वीट का जवाब देते हुये उन्हें आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

​रिश्वत मामला : कॉमेडियन कपिल शर्मा के ट्वीट पर हरकत में आई फडणवीस सरकार

मुंबई : मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कपिल शर्मा ने शुक्रवार को आरेाप लगाया कि उनके कार्यालय के निर्माण के लिए बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने उनसे पांच लाख रुपये की रिश्वत की मांग की है और अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुये सवाल किया कि क्या ये हैं आपके ‘अच्छे दिन’।महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने फौरन शर्मा के ट्वीट का जवाब देते हुये उन्हें आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कपिल ने भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाते हुये और अपना दुख व्यक्त करते हुये आज सुबह ट्वीट किया, ‘मैं पिछले पांच साल से 15 करोड़ रुपये के आयकर का भुगतान कर रहा हूं और फिर भी मुझे अपना कार्यालय बनाने के लिए बीएमसी को पांच लाख रुपये रिश्वत देना पड़ता है।’ उन्होंने इस ट्वीट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुये लिखा, ‘ये हैं आपके अच्छे दिन?’ 

प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 के चुनाव अभियान में ‘अच्छे दिन आने वाले हैं’ का नारा दिया था।

शर्मा के पोस्ट को कई लोगों ने रिट्वीट किया। ट्विटर पर कपिल के 62 लाख 20 हजार फॉलोअर हैं।

शिकायत पर ध्यान देते हुये, फडणवीस ने आरोपी को दंडित करने के लिए टीवी मेजबान से आश्वयक जानकारी देने का अनुरोध किया है।

शिकायत पर ध्यान देते हुये, फडणवीस ने आरोपी को दंडित करने के लिए कपिल से आवश्यक जानकारी देने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘कपिलभाई कृपया मुझे पूरी जानकारी प्रदान करें। एमसी, बीएमसी को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं। हम अपराधी को नहीं बख्शेंगे।’ बाद में एक अन्य ट्वीट में कपिल ने फड़णवीस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, ‘चिंता दिखाने के लिए आपका शुक्रिया। आपके पास आऊंगा और व्यक्तिगत रूप से इस मामले में आपके साथ चर्चा करूंगा।’ 

हालांकि, बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया कि अभिनेता ने उपनगरीय मुंबई के वर्सोवा इलाके में अपने कार्यालय में कुछ अवैध निर्माण किया था और इस संबंध में उन्हें नोटिस जारी किया गया है, लेकिन उन्होंने इसपर ध्यान नहीं दिया।

उन्होंने कहा, ‘कपिल को तब बीएमसी ने 16 जुलाई को निर्माण रोकने या हटाने के लिए नोटिस भेजा लेकिन उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया।’ बीएमसी ने भी शर्मा से उस अधिकारी के नाम का खुलासा करने के लिए कहा है जिसने उनसे रिश्वत की कथित तौर पर मांग की थी। 

इस बीच, भाजपा विधायक राम कदम ने मुंबई पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ में एक शिकायत दर्ज कराकर शर्मा पर आरोप लगाया कि ‘रिश्वत’ की मांग पर चुप रहकर उन्होंने एक नागरिक के तौर पर अपना फर्ज नहीं निभाया और समूचे मुद्दे की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की मांग की। बीएमसी में सतर्कता विभाग के मुख्य इंजीनियर, मनोहर पवार ने कहा, ‘मैंने कपिल शर्मा से रिश्वत मांगने वाले अधिकारी के नाम का खुलासा करने का अनुरोध किया है ताकि हम उसके खिलाफ जांच शुरू कर उचित कार्रवाई कर सकें। हमें उम्मीद है कि कपिल हमारे साथ सहयोग करेंगे।’ 

उन्होंने एक वक्तव्य में कहा, ‘मुझे आपको आश्वस्त करने दें कि अगर आप इस मामले में किए गए किसी भी खुलासे को गोपनीय रखना चाहते हैं तो उसे सुनिश्चित किया जाएगा।’ भाजपा विधायक कदम ने शर्मा के आरोपों की जांच की मांग की।

कदम ने कहा, ‘हां, मैंने कॉमेडियन के खिलाफ शिकायत दायर की है क्योंकि उन्होंने रिश्वत के मुद्दे पर चुप्पी साधे रखी और अधिकारी के खिलाफ शिकायत नहीं दर्ज कराई, जिसने रिश्वत की मांग की थी। मैं जानता हूं कि रिश्वत देने वाला भी उतना ही जिम्मेदार है, जितना रिश्वत मांगने वाला।’

कदम ने कहा, ‘चूंकि शर्मा ने अपनी शिकायत को उठाने के लिए ट्विटर का सहारा लिया इसलिए मैंने साइबर प्रकोष्ठ में शिकायत दर्ज कराई और शर्मा के आरोपों की जांच के लिए इसे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को भेजने की मांग की।’ उन्होंने कहा, ‘एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर शर्मा अपना फर्ज निभाने में बुरी तरह विफल रहे। उन्हें या तो मुंबई पुलिस के समक्ष मामला दायर करना चाहिए था या एसीबी की मदद लेनी चाहिए थी, जो इन दिनों अच्छा काम कर रही है। उन्हें आगे आना चाहिए था और हमारे देश से भ्रष्टाचार के बीजों को उखाड़ने में हमारी मदद करनी चाहिए थी।’ 

उन्होंने कहा, ‘मैं मामले में सही जांच चाहता हूं ताकि यह तार्किक अंजाम तक पहुंच सके।’ अपने कार्यालय में कॉमेडियन के कुछ अवैध निर्माण करने के बीएमसी के दावे के बारे में पूछे जाने पर कदम ने कहा, ‘इसलिए मैंने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच की मांग की है। मामले में शामिल सभी लोगों को सम्मन भेजा जाए और जो भी अपराधी हो उसे दंडित किया जाए।’ शिकायत की पुष्टि करते हुए मुंबई पुलिस प्रवक्ता अशोक दुधे ने कहा, ‘हां, हमें एक आवेदन मिला है और चूंकि आरोप भ्रष्टाचार निरोधी विभाग से संबंधित हैं। इसलिए आवेदन को आगे की जांच के लिए भ्रष्टाचार निरोधी विभाग को भेजा जा रहा है।’

ये भी देखे

Trending news