कोरेगांव भीमा वर्षगांठ: सुरक्षा बढ़ाई गई, लोगों ने युद्ध स्मारक पर दी श्रद्धांजलि
topStories1hindi484667

कोरेगांव भीमा वर्षगांठ: सुरक्षा बढ़ाई गई, लोगों ने युद्ध स्मारक पर दी श्रद्धांजलि

पिछले साल इस लड़ाई की वर्षगांठ के अवसर पर एक जनवरी को हुए जातिगत संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे.

कोरेगांव भीमा वर्षगांठ: सुरक्षा बढ़ाई गई, लोगों ने युद्ध स्मारक पर दी श्रद्धांजलि

पुणे, (विशाल कारोले): महाराष्ट्र के पुणे जिले में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हजारों लोग, खासकर दलित कोरेगांव भीमा लड़ाई की 201वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ‘जय स्तम्भ’ पर एकत्र हुए और श्रद्धांजलि दी. कोरेगांव भीमा लड़ाई 1818 में हुई थी. पिछले साल इस लड़ाई की वर्षगांठ के अवसर पर एक जनवरी को हुए जातिगत संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे.


लाइव टीवी

Trending news