नागपुर: ATM में नकदी भरने बाइक से जा रहे दो कर्मी, रास्ते में रोका और लूट लिया 16 लाख रुपये
Advertisement

नागपुर: ATM में नकदी भरने बाइक से जा रहे दो कर्मी, रास्ते में रोका और लूट लिया 16 लाख रुपये

स्थानीय लोगों से सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 392 (लूटपाट) में मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

फाइल फोटो

नागपुर: महाराष्ट्र में नागपुर जिले के कटोल इलाके में तीन व्यक्तियों ने नकद प्रबंध कंपनी के दो कर्मियों से कथित रूप से 16 लाख रुपये लूट लिए. नागपुर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक राकेश ओला ने बताया कि धनराज चारपे और अनूप बंकर मेटपंजारा गांव के एटीएम में नकदी भरने के लिए बाइक पर जा रहे थे. यह लूट रास्ते में हुई.

उन्होंने बताया कि जब वे ताराबोली गांव पहुंचे तो पीछे से एक बाइक ने कर्मियों के दुपहिया को टक्कर मारी. इसके बाद बाइक सवार तीन लुटेरों ने उनसे नकदी भरा बैग छीना और भाग गए. ओला ने बताया कि चारपे और बंकर को चोटें आई हैं.

 

स्थानीय लोगों से सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 392 (लूटपाट) में मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

Trending news