महाराष्ट्र: बाढ़ में फंसे जू गांव के लोगों ने की एयरलिफ्ट की मांग
Advertisement
trendingNow1558868

महाराष्ट्र: बाढ़ में फंसे जू गांव के लोगों ने की एयरलिफ्ट की मांग

एयरफोर्स को इन फंसे हुए लोगों को एयरलिफ्ट कराने की विनती की है, लेकिन ख़राब मौसम के चलते हेलिकॉप्टर को घटनास्थल पर पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. NDRF की टीम जू गांव के नजदीक पहुंची.

महाराष्ट्र: बाढ़ में फंसे जू गांव के लोगों ने की एयरलिफ्ट की मांग

मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई, नासिक, पुणे सहित आसपास के इलाकों में बारिश ने बेहाल कर दिया है. राज्य सरकार के मंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया कि ठाणे जिले के उल्हास, भातसा, बारवी ये तीनों नदियां पानी से भर गई हैं. खडवली के पास जू गांव के भातसा नदी की बाढ़ में 35 लोग फंस गए हैं.

एयरफोर्स को इन फंसे हुए लोगों को एयरलिफ्ट कराने की विनती की है, लेकिन ख़राब मौसम के चलते हेलिकॉप्टर को घटनास्थल पर पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. NDRF की टीम जू गांव के नजदीक पहुंची.

ठाणे जिले में आर्मी, नेव्ही, एयरफोर्स, एनडीआरएफ, स्थानिक पुलिस और प्रशासन हाई अलर्ट पर है. मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव लगातार संपर्क में हैं. ठाणे की बाढ़ स्थिती और मौके पर चल रहे रेस्क्यु ऑपरेशन की जानकारी एकनाथ शिंदे ने दी.

Trending news