राज ठाकरे ने फिर उगला 'जहर', बोले- नए परमिट वाले ऑटोरिक्शा को आग लगा देंगे MNS के कार्यकर्ता
Advertisement

राज ठाकरे ने फिर उगला 'जहर', बोले- नए परमिट वाले ऑटोरिक्शा को आग लगा देंगे MNS के कार्यकर्ता

करीब 70 फीसदी नए ऑटोरिक्शा परमिट गैर-मराठियों को दिए जाने का दावा करते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना यानी मनसे के प्रमुख राज ठाकरे ने धमकी दी कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यदि इन ऑटोरिक्शा को सड़कों पर चलते देख लिया, तो वे उन्हें आग के हवाले कर देंगे ।

राज ठाकरे ने फिर उगला 'जहर', बोले- नए परमिट वाले ऑटोरिक्शा को आग लगा देंगे MNS के कार्यकर्ता

मुंबई: करीब 70 फीसदी नए ऑटोरिक्शा परमिट गैर-मराठियों को दिए जाने का दावा करते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना यानी मनसे के प्रमुख राज ठाकरे ने धमकी दी कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यदि इन ऑटोरिक्शा को सड़कों पर चलते देख लिया, तो वे उन्हें आग के हवाले कर देंगे ।

मनसे के 10वें स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी समर्थकों को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा, ‘यदि नए परमिट वाले ऐसे ऑटोरिक्शा को सड़कों पर चलते देख लिया तो भीतर बैठे लोगों को बाहर आने को बोला जाएगा और ऑटो को आग लगा दी जाएगी । चूंकि राज्य का परिवहन विभाग शिवसेना के पास है तो मैं पूछना चाहता हूं कि सौदे में उसे कितने पैसे मिल रहे हैं ।’ ठाकरे ने दावा किया कि करीब 70 फीसदी नए परमिट गैर-मराठियों को दिए गए हैं और मांग की कि सिर्फ माटी के लालों को ही लाइसेंस दिए जाने चाहिए ।

 

Trending news