महाराष्ट्र: शरद पवार की पार्टी को एक और झटका, भास्कर जाधव ने थामा शिवसेना का दामन
मातोश्री पर शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में भास्कर जाधव ने पार्टी की सदस्यता ली.
Trending Photos

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को झटका देते हुए नेता भास्कर जाधव ने शुक्रवार को शिवसेना का दामन थाम लिया. यह उनकी घर वापसी मानी जा रही है. इससे पहले भी जाधव शिवसेना में रह चुके थे. इससे पहले एनसीपी के सांसद उदयनराजे भोसले ने भी बीजेपी में जाने का मन बना लिया है.
ठाकरे निवास मातोश्री पर शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में भास्कर जाधव ने पार्टी की सदस्यता ली. इस मौके पर उद्धव ने कहा कि शिवसेना में आपका फिर से स्वागत है.
ShivSena Party President Uddhavsaheb Thackeray welcomes @NCPspeaks MLA from Guhagar, Shri Bhaskar Jadhav ji to ShivSena. https://t.co/Fog12SNO4y
— Shivsena Communication (@ShivsenaComms) September 13, 2019
वहीं, जाधव ने कहा कि मेरी एनसीपी से कोई नाराजगी नहीं है. मैं सच्चा शिवसैनिक हूं और मेरी अंतरात्मा नहीं मान रही थी. मेरा घर में दोबारा प्रवेश हुआ है इसलिए काफी अच्छा लग रहा है. उन्होंने आगे कहा कि 17 सितंबर 2004 को मैंने शिवसेना छोड़ी थी. उसके बाद से मैंने अगर कोई गलत काम किया है तो मिलिंद नार्वेकर बताएं?
NCP सांसद उदयनराजे भोसले देंगे इस्तीफा, शाह की मौजूदगी में थामेंगे BJP का दामन
उद्धव ने बीजेपी से गठबंधन को लेकर कहा कि हमारी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात हुई है. वे हमें लिस्ट जल्द ही सौपेंगे. उसके बाद ही सीटों को लेकर हम कुछ निर्णय लेंगे.
More Stories