महाराष्ट्र बजट सत्र : आरएसएस पर टिप्पणी को लेकर विपक्ष ने किया राज्यपाल के संबोधन का बहिष्कार
trendingNow1501943

महाराष्ट्र बजट सत्र : आरएसएस पर टिप्पणी को लेकर विपक्ष ने किया राज्यपाल के संबोधन का बहिष्कार

बजट सत्र के आरंभ में इसी सभागार में विधानमंडल के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को राज्यपाल संबोधित करने वाले थे.

महाराष्ट्र बजट सत्र : आरएसएस पर टिप्पणी को लेकर विपक्ष ने किया राज्यपाल के संबोधन का बहिष्कार

मुंबईः महाराष्ट्र विधानमंडल के बजट सत्र की शुरुआत सोमवार को हंगामे के साथ साथ हुई जब विपक्षी दलों ने आरएसएस के संबंध में हालिया टिप्पणी को लेकर संयुक्त बैठक में राज्यपाल विद्यासागर राव के संबोधन का बहिष्कार कर दिया. इस महीने की शुरुआत में नागपुर में एक टिप्पणी में राव ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को सबसे धर्मनिरपेक्ष और समावेशी संस्थाओं में से एक बताते हुए कहा था कि उसने हमेशा अपने धर्म का पालन करने के लोगों के अधिकारों का सम्मान किया है.

मुंबई को 'आग' से बचाने के लिए तैयार हुआ हाईटेक कंट्रोल रूम, अब ट्रैफिक नहीं होगा बाधा

टिप्पणी पर अप्रसन्नता जताते हुए विपक्ष के सदस्य केन्द्रीय सभागार में नहीं बैठे. बजट सत्र के आरंभ में इसी सभागार में विधानमंडल के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को राज्यपाल संबोधित करने वाले थे. विधान परिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे ने कहा कि उन्होंने संबोधन के बहिष्कार का फैसला इसलिए लिया है क्योंकि उन्हें ‘‘संदेह है कि यह अभिभाषण राज्यपाल का होगा या आरएसएस के किसी व्यक्ति का.’’ 

VIDEO: धोनी ने बच्चे से पूछा- गोद में आओगे, फिर उस मासूम का कुछ ऐसा था रिएक्शन

उन्होंने कहा, ‘‘राज्यपाल का पद संवैधानिक होता है.हमें संदेह था कि उनका संबोधन राज्य के हित में होने वाला है या फिर आरएसएस के हित में. इसलिए हमने बहिष्कार करने का फैसला लिया.’’ विधानसभा में राकांपा के नेता जयंत पाटिल ने सदन के बाहर संवाददाताओं से कहा कि विपक्ष ने आरएसएस के लिए राव के समर्थन का विरोध करने का फैसला लिया है.

(इनपुट भाषा)

Trending news