महाराष्ट्र में विपक्ष दलों ने मुस्लिमों के लिए मांगा 5 फीसदी आरक्षण, सरकार नहीं है तैयार
महाराष्ट्र में विपक्षी पार्टियों ने राज्य में शिक्षा एवं सरकारी नौकरियों में मुस्लिमों को पांच प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की है.
Trending Photos
)
मुंबईः महाराष्ट्र में विपक्षी दलों ने मुस्लिमों के लिए आरक्षण की मांग की है. विपक्षी पार्टियों ने राज्य में शिक्षा एवं सरकारी नौकरियों में मुस्लिमों को पांच प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की है. हालांकि, महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार ने आरक्षण देने का विरोध किया है. और दलील दी है कि संविधान में धर्म आधारित आरक्षण का कोई प्रावधान नहीं है. कांग्रेस एवं राकांपा के पार्षदों ने महाराष्ट्र विधान परिषद में जोर-शोर से यह मांग उठाई.
शिवसेना की मनीषा कायंदे द्वारा लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में हिस्सा लेते हुए कांग्रेस एवं राकांपा के विधान पार्षदों ने कहा कि मुस्लिमों का बड़ा वर्ग आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के तहत आता है. इसके बावजूद राज्य सरकार शिक्षा एवं नौकरियों में समुदाय को आरक्षण के लाभ देने में विफल रही है.
हालांकि, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा आरक्षण के संबंध में संवैधानिक प्रावधानों के खिलाफ नहीं जा सकती.
उन्होंने कहा, “बाबासाहेब आंबेडकर ने संविधान तैयार करते वक्त स्पष्ट रूप से कहा था कि आरक्षण धर्म के आधार पर नहीं दिया जाना चाहिये.’’
उन्होंने कहा, “भाजपा सत्तारूढ़ पार्टी के तौर पर इस प्रावधान को दरकिनार कर मुस्लिमों को आरक्षण नहीं दे सकती.”
तावड़े ने कहा कि कांग्रेस-राकांपा गठबंधन महाराष्ट्र में कई साल तक सत्ता में रहा लेकिन मुस्लिमों को आरक्षण नहीं दिया.
उन्होंने कहा कि विपक्ष का आरक्षण की मांग करने के पीछे असल कारण राजनीतिक एवं चुनावी है.
(इनपुटः भाषा)