अमिताभ बच्चन घर के बाहर प्रदर्शन करने से पहले ही संजय निरुपम हिरासत में
संजय निरूपम रविवार को हड़ताल पर बैठे फ़िल्म मजदूरों से मिलने गए थे और रविवार 2 बजे अमिताभ बच्चन से मिलकर मजदूरों के समर्थन में शूटिंग रोकने के लिए निवेदन करने का ऐलान किया था.
मुंबई: अमिताभ बच्चन के घर जाने के लिए अड़े मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरूपम और उनके समर्थकों को पुलिस ने उनकी बिल्डिंग के बाहर दरवाजे पर ही हिरासत में ले लिया. सभी को पुलिस गाड़ी में बैठाकर वर्सोवा पुलिस थाने ले जाया गया. मौके पर मौजूद एसीपी अरुण चव्हाण ने बताया कि इलाके में धारा 144 लगी हुई है . संजय निरूपम ने मोर्चे के लिये कोई इजाजत नहीं ली थी इसलिए सभी को हिरासत में लिया गया है. संजय निरूपम के घर के नीचे बिल्डिंग में बड़ी संख्या में पुलिस लगा दी गई है. ऐसा उन्हें अमिताभ बच्चन के घर मोर्चा लेकर जाने से रोकने के लिए किया गया है.
संजय निरूपम रविवार को हड़ताल पर बैठे फ़िल्म मजदूरों से मिलने गए थे और रविवार 2 बजे अमिताभ बच्चन से मिलकर मजदूरों के समर्थन में शूटिंग रोकने के लिए निवेदन करने का ऐलान किया था. पुलिस के मुताबकि संजय निरुपम ने अमिताभ बच्चन से कोई अपोइंटमेंट नही लिया था. पुलिस ने रविवार को कहा था कि वो मोर्चे के शक्ल में जाने वाले हैं जिसकी इजाजत नहीं है. नीरूपम के 149 की नोटिस दी गई है कि अगर वो जबरदस्ती जाने की कोशिश करेंगे तो उन्हें रोका जाएगा.
संजय नीरूपम ने बताया कि अभी मुझे पुलिस ने कुछ कहा नहीं है लेकिन जिस तरह से पुलिस जमा हुई है वो अमिताभ बच्चन के घर जाने से रोकने के लिए है. क्या हम किसी से मिलकर मदद की गुहार नही लगा सकते. हम तो अमिताभ बच्चन से मिलकर सिर्फ विनती करना चाहते हैं कि वो फ़िल्म मजदूरों के हित में शूटिंग रोकें . वो सभी 11 दिन से बैठे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है उल्टे हड़ताल को तोड़ने की कोशिश हो रही है. लेकिन हम रुकने वाले नही हैं पुलिस को जो करना है वो करें.