शिवसेना-भाजपा साथ चुनाव लड़ते तो 200 से ज्यादा सीटें जीतते: संजय राउत
Advertisement

शिवसेना-भाजपा साथ चुनाव लड़ते तो 200 से ज्यादा सीटें जीतते: संजय राउत

शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा है कि अगर शिवसेना और भाजपा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ा होता तो वह 200 से अधिक सीटें जीतते।

शिवसेना-भाजपा साथ चुनाव लड़ते तो 200 से ज्यादा सीटें जीतते: संजय राउत

मुंबई : शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा है कि अगर शिवसेना और भाजपा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ा होता तो वह 200 से अधिक सीटें जीतते।

शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के कार्यकारी संपादक राउत ने अखबार के आज के संस्करण में अपने साप्ताहिक स्तंभ में उक्त टिप्पणी की है। उन्होंने लिखा है कि इसके बावजूद मतदाताओं ने दोनों दलों को इस स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया कि वे फिर से मिलकर अगली सरकार बनाएं।

राउत ने लिखा कि महाराष्ट्र में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम दर्शाते हैं कि राज्य के गुजराती समुदाय ने शिवसेना के खिलाफ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए वोट डाले।

उन्होंने कहा, ‘गुजराती लंबे समय से महाराष्ट्र में रह रहे हैं लेकिन वे मोदी और अमित शाह के समर्थन में एक साथ आ गये। दोनों नेता गुजरात से हैं। वे हिंदुत्व के मुद्दे पर उन्हें शिवसेना प्रमुख दिवंगत बाला साहब ठाकरे से मिले समर्थन को भूल गये।’ हालांकि उन्होंने यह भी लिखा है कि चुनाव परिणामों के इस विश्लेषण का यह मतलब नहीं है कि शिवसेना का रख गुजराती विरोधी है।

Trending news