शिवसेना ने लगाए होर्डिंग्स, 'इस बार दही हांडी का पैसा बाढ़ पीड़ितों को दिया जाएगा'
Advertisement
trendingNow1566289

शिवसेना ने लगाए होर्डिंग्स, 'इस बार दही हांडी का पैसा बाढ़ पीड़ितों को दिया जाएगा'

महाराष्ट्र में आज 1500 से ज्यादा गोविंदा पथक मंडल मुंबई सहित ठाणे कुल 3000 हजार से ज्यादा दही हांड़ी को फोड़ेंगे. 

दादर इलाके में ये  होर्डिंग्स लगाए गए हैं

मुंबई: पूरे देश में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम है. जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस मौके पर महाराष्ट्र में कई जगह दही हांड़ी का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. मुंबई के दादर में शिवसेना की तरफ से होर्डिंग्स लगाए गए हैं, जिसमें लिखा है, 'इस बार दही हांडी का पैसा बाढ़ पीड़ितों को दिया जाएगा'. 

महाराष्ट्र में कई जगह दही हांड़ी के कार्यक्रम आयोजित होंगे. आज 1500 से ज्यादा गोविंदा पथक मंडल मुंबई सहित ठाणे कुल 3000 हजार से ज्यादा दही हांड़ी को फोड़ेंगे. किसी अनहोनी से निपटने के लिए पुलिस ने भी तैयारी पूरी कर रखी है. जानकारी के मुताबिक, करीब 40 हजार पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात होगा.

लाइव टीवी देखें

कार्यक्रम के दौरान होने वाली अनहोनी को लेकर भी पुलिस ने मेडिकल सेफ्टी के उचिच इंतजाम किए हैं. हाई प्रोफाइल इलाके में भी सिक्योरिटी व्यवस्था की गई है. सभी जगह पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है. 

Trending news