30 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में होनी वाली अहम सुनवाई पर एक नज़र
Advertisement

30 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में होनी वाली अहम सुनवाई पर एक नज़र

अधिकारों की जंग को लेकर दिल्ली सरकार VS केन्द्र सरकार मामले में सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को सुनवाई करेगा.

फाइल फोटो

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को कई अहम मामलों पर सुनवाई होनी है. सर्वोच्च न्यायालय 30 अगस्त को प्रमोशन में रिजर्वेशन, अलवर लिंचिंग, दिल्ली और केंद्र के बीच अधिकारों की लड़ाई जैसे कई अहम मामलों पर सुनवाई करेगा. आपको बताते हैं कि सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को किन अहम मामलों पर सुनवाई होनी है.

अलवर लिंचिंग मामला
राजस्थान के अलवर में हुई लिंचीग के मामले में दाखिल अवमानना याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान सरकार को कहा था कि वो ये बताये सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करने को लेकर क्या कदम उठाए है.

प्रमोशन में आरक्षण
प्रमोशन में आरक्षण मामले में सुप्रीम कोर्ट की सविधान पीठ सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने सवाल उठाया कि क्या SC/ST में क्रीमी लेयर के नियम लागू होते है .केंद्र सरकार ने कहा कि SC/ST में क्रीमी लेयर को लेकर कोई फैसला नही है.

बिहार नियोजित शिक्षक केस
बिहार के 3.7 लाख नियोजित शिक्षकों के मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट में शिक्षक पक्ष अपना पक्ष रख रहे है. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट में  शिक्षकों की तरफ से पेश वकील ने बिहार सरकार के दलीलो का विरोध किया था.

दिल्ली सरकार VS उपराज्यपाल
अधिकारों की जंग को लेकर दिल्ली सरकार VS केन्द्र सरकार मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा.

आपराधिक मामलों में दोषी नेता
आपराधिक मामले अदालत से दोषी नेता के चुनाव लड़ने पर जीवनभर के लिए रोक लगाने की माँग का मामला

Trending news