अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर रहे मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति को भेजा गया वापस
Advertisement
trendingNow1558580

अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर रहे मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति को भेजा गया वापस

तूतीकोरिन पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति अहमद अदीब अब्दुल गफूर को शुक्रवार पूर्वाह्न 11.30 बजे वापस स्वदेश भेज दिया गया.

मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति अहमद अदीब अब्दुल गफूर (फोटो साभार - ANI)

चेन्नई: मालदीव से बिना किसी सूचना के एक नौका से भागकर भारत पहुंचे मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति अहमद अदीब अब्दुल गफूर को वापस उनके देश भेज दिया गया है. तूतीकोरिन पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, अदीब को शुक्रवार पूर्वाह्न 11.30 बजे वापस स्वदेश भेज दिया गया.

अदीब को गुरुवार को तूतीकोरिन तट के पास उस समय हिरासत में ले लिया गया था, जब वह कथित तौर पर एक नौका के चालक दल के सदस्य के रूप में अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे.

तटरक्षक ने इस खुफिया जानकारी पर नौका को रोक लिया कि यह नौ यात्रियों के साथ मालदीव गई थी, लेकिन 10 यात्रियों के साथ वापस लौट रही है. नौका तूतीकोरिन बंदरगाह की ओर जा रही थी.

तटरक्षक और आव्रजन अधिकारियों द्वारा किए गए पूछताछ से पता चला कि 10वां व्यक्ति मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति हैं. विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा कि अदीब को 'देश में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई, क्योंकि उनके पास वैध दस्तावेज नहीं थे.'

अदीब को मालदीव की एक अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन की हत्या की साजिश रचने के लिए दोषी ठहराया था, लेकिन देश के सुप्रीम कोर्ट ने इस सजा को रद्द कर दिया और नए सिरे से मुकदमा चलाने का आदेश दिया है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news