ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर लगाया अलपन बंदोपाध्याय को ‘प्रताड़ित’ करने का आरोप, कही ये बात
Advertisement
trendingNow1927167

ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर लगाया अलपन बंदोपाध्याय को ‘प्रताड़ित’ करने का आरोप, कही ये बात

ख्यमंत्री ने कहा कि 1987 बैच के आईएएस अधिकारी (सेवानिवृत्त) बंदोपाध्याय ने हमेशा समर्पण और दृढ़ संकल्प के साथ काम किया है. उन्होंन कहा, ‘हमारी सरकार उन्हें पूरा सहयोग देगी.’ 

फाइल फोटो.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने केंद्र पर  अपने पूर्व शीर्ष नौकरशाह अलपन बंदोपाध्याय (Alapan Bandyopadhyay) को ‘प्रताड़ित’ करने का आरोप लगाया. बता दें कि केंद्र सरकार ने बंदोपाध्याय के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही शुरू की है जो उन्हें सेवानिवृत्ति के बाद के लाभों से वंचित कर सकती है.

ममता बनर्जी ने की केंद्र की आलोचना

बनर्जी ने कहा कि देश के आईएएस और आईपीएस अधिकारी पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्य सचिव के साथ हैं, क्योंकि यह ‘हर नौकरशाह की लड़ाई’ है. उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘केंद्र को यह महसूस करना चाहिए कि वह एक ऐसे अधिकारी को प्रताड़ित कर रहा है जिसने 15-20 दिनों के भीतर अपने भाई, भतीजे और मां को खो दिया... और वह मानसिक पीड़ा में है क्योंकि उन्होंने जीवनभर देश के लिए काम किया है, और अब उनके साथ इस तरह का व्यवहार किया गया... यह गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार है और हम इसकी अनुमति नहीं देंगे.’

ये भी पढ़ें- दिल्ली: BJP के WhatsApp Group से हटाए गए प्रवक्ता, पार्टी में कलह: सूत्र

 

अधिकारियों ने सोमवार को कहा था कि कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने बंदोपाध्याय को एक ‘ज्ञापन’ भेजा है जिसमें आरोपों का उल्लेख है. उन्हें जवाब देने के लिए 30 दिन का समय दिया गया है.

ममता ने बांधे बंदोपाध्याय की तारीफों के पुल

मुख्यमंत्री ने कहा कि 1987 बैच के आईएएस अधिकारी (सेवानिवृत्त) बंदोपाध्याय ने हमेशा समर्पण और दृढ़ संकल्प के साथ काम किया है. उन्होंन कहा, ‘हमारी सरकार उन्हें पूरा सहयोग देगी.’ उन्होंने कहा कि बंदोपाध्याय के खिलाफ अपनी कार्रवाई में केंद्र सरकार कानून का पालन नहीं कर रही है.

ये भी पढ़ें- डिप्टी CM का पद मांगने वाले संजय निषाद, CM योगी और केशव मौर्य से क्यों मिले?

CM ने की कांग्रेस की प्रशंसा

बनर्जी ने कहा, ‘आप जबरदस्ती नियम नहीं बदल सकते क्योंकि देश में एक संविधान है. यह (केंद्र सरकार) स्वार्थी रूप ले रही है... पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और कांग्रेस पार्टी के पास भी भारी बहुमत था, लेकिन उन्होंने कभी कुछ ऐसा नहीं किया था.’

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news