Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में अब करीब एक साल का समय बचा है और अभी से ही राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को 'हीरो' बनाने की कोशिश कर रही है. तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले में पार्टी की आंतरिक बैठक में कार्यकर्ताओं को फोन पर संबोधित करते हुए बनर्जी ने ये बात कही. बता दें कि मुर्शिदाबाद जिले की आंतरिक बैठक रविवार शाम को बहरमपुर पार्टी कार्यालय में हुई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्वलंत मुद्दों से ध्यान हटाना चाहती है बीजेपी: ममता


ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा है कि बीजेपी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा ब्रिटेन में की गई टिप्पणियों के लिए संसद की कार्यवाही बाधित कर उन्हें 'हीरो' बनाने की कोशिश कर रही है ताकि ज्वलंत मुद्दों से ध्यान हटाया जा सके. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस भाजपा से लड़ने में नाकाम रही है और पश्चिम बंगाल में भाजपा के साथ उसकी मौन सहमति है.


बीजेपी राहुल को बना रही विपक्षी खेमे का हीरो: ममता


टीएमसी के मुर्शिदाबाद जिला प्रमुख एवं सांसद अबू ताहिर ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के हवाले से कहा, 'भाजपा अपने हितों की पूर्ति के लिए ऐसा कर रही है ताकि अन्य विपक्षी दल आम लोगों से जुड़े मुद्दों को नहीं उठा सकें. वे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को विपक्षी खेमे का ‘हीरो’ बनाना चाहते हैं.'


कांग्रेस के साथ समन्वय का सवाल ही नहीं: टीएमसी


तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने स्पष्ट कर दिया कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के राजनीतिक रुख को देखते हुए उसके साथ किसी तरह के तालमेल की जरूरत नहीं है. हाल ही में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की अध्यक्षता में तृणमूल के शीर्ष नेतृत्व की बैठक में यह निर्णय लिया गया. लोकसभा में तृणमूल नेता सुदीप बंद्योपाध्याय ने बैठक के बाद बताया था कि भाजपा के एक आदर्श विपक्ष के रूप में कांग्रेस की भूमिका संदिग्ध नहीं है.
(इनपुट- न्यूज एजेंसी भाषा और आईएएनएस)


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे