Mamata Banerjee ने Human Rights को लेकर किया ट्वीट, केंद्र सरकार पर साधा निशाना
Advertisement
trendingNow1803563

Mamata Banerjee ने Human Rights को लेकर किया ट्वीट, केंद्र सरकार पर साधा निशाना

मानवाधिकार दिवस (Human Rights Day) के मौके पर ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने ट्वीट कर कहा कि आजकल लोकतंत्र को उखाड़ने, मौलिक अधिकारों को कुचलने और लोगों की आवाज को दबाने का एक बड़ा चलन है.

फाइल फोटो।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने गुरुवार (10 दिसंबर) को मानवाधिकार दिवस (Human Rights Day) के मौके पर ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के 2 दिनों के बंगाल दौरे के बीच ममता बनर्जी ने कहा कि आजकल लोकतंत्र को उखाड़ने, मौलिक अधिकारों को कुचलने और लोगों की आवाज को दबाने का एक बड़ा चलन है.

  1. ममता ने कहा- आवाज को दबाने का एक बड़ा चलन
  2. 'हमारी सरकार मानवाधिकारों को कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध'
  3. ममता बनर्जी आज किसानों के समर्थन में देंगी धरना

ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कही ये बात

ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने ट्वीट कर कहा, 'आज मानवाधिकार दिवस है. आजकल लोकतंत्र को उखाड़ने, मौलिक अधिकारों को कुचलने और लोगों की आवाज को दबाने का एक बड़ा चलन है. हमारी सरकार मानवाधिकारों को कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध है.'

ये भी पढ़ें- Mamata Banerjee के गढ़ में JP Nadda की हुंकार, बोले- ‘2021 में जीतेंगे 200 सीटें’

'19 मानवाधिकार न्यायालयों की स्थापना'

उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'पश्चिम बंगाल सरकार ने पिछले साढ़े नौ सालों में 19 मानवाधिकार न्यायालयों की स्थापना की है. मेरे द्वारा बार-बार किए गए प्रदर्शनों और आंदोलनों के बाद पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग की स्थापना 1995 में की गई थी. सभी को मेरी शुभकामनाएं.'

किसानों के समर्थन में देंगी धरना

ममता बनर्जी ने कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों का समर्थन देने का फैसला किया है और आज वह कोलकाता में गांधी मूर्ति के पास खिलाफ धरना देंगी. इससे पहले उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार को 'जनविरोधी' कृषि कानूनों को तुरंत वापस ले लेना चाहिए या फिर इस्तीफा दे देना चाहिए.

बंगाल दौरे पर हैं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

बता दें कि बीजेपी (BJP) अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) दो दिवसीय पश्चिम बंगाल (West Bengal) दौरे पर हैं. उन्होंने बुधवार को ममता बनर्जी के विधान सभा क्षेत्र भवानीपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगामी विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election 2021) में ममता बनर्जी की सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की.' उन्होंने कहा, ‘बंगाल में बीजेपी (BJP) ने एक लंबी लड़ाई लड़ी है. 9 साल पहले बंगाल में हमारा वोट चार प्रतिशत था. 2014 में हमारी सीटें 2 हुईं और 18 प्रतिशत वोट मिले. 2019 में हमारी सीटें पहुंची 18 पर और 40 प्रतिशत वोट मिले. 2021 के चुनाव में बीजेपी 200 सीट जीतकर बंगाल में सरकार बनाएगी.’

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news