बनारस में विरोध के बाद ममता बनर्जी का पलटवार, बोलीं- मैं किसी से डरने वाली नहीं
Advertisement

बनारस में विरोध के बाद ममता बनर्जी का पलटवार, बोलीं- मैं किसी से डरने वाली नहीं

ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने एक रैली में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की जमकर तारीफ की. बता दें कि ममता ने भाजपा (BJP) को घेरते हुए कई तंज भी कसे हैं.

बनारस में विरोध के बाद ममता बनर्जी का पलटवार, बोलीं- मैं किसी से डरने वाली नहीं

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (UP) के आखिरी चरण के मतदान (Voting) के लिए चुनावी प्रचार में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) वाराणसी में अखिलेश यादव के साथ प्रचार मैदान में उतरीं. ममता बनर्जी की यह 3 दिवसीय यात्रा है और उत्तर प्रदेश की इस साल की दूसरी यात्रा है. इससे पहले ममता बनर्जी फरवरी के महीने के पहले हफ्ते में 2 दिवसीय दौरे पर आई थीं.

  1. ममता बनर्जी ने बोला हमला
  2. पीएम मोदी और CM योगी को घेरा
  3. अखिलेश यादव के समर्थन में रैली

यूपी में नहीं लड़ रहीं चुनाव

तृणमूल पार्टी (TMC) उत्तर प्रदेश में चुनाव नहीं लड़ रही है. ममता ने इससे पहले यह घोषणा जरूर की थी कि यहां पर कुछ सीटों पर वो अपने उम्मीदवार देंगी जिसके मद्देनजर वरिष्ठ कांग्रेस नेता ललितेशपति त्रिपाठी (Lalitesh Pati Tripathi) ने तृणमूल पार्टी जॉइन की थी. ममता बनर्जी ने अखिलेश (Akhilesh Yadav) का न्योता स्वीकार कर उत्तर प्रदेश में चल रहे चुनाव में उनके साथ सभा करने का विचार किया. उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर के और गंगा आरती के भी दर्शन किए. इसके अलावा कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके आने का विरोध करते हुए उनकी गाड़ी भी रोकने की कोशिश की जिसके बाद ममता बनर्जी काफी बौखलाई हुई नजर आईं.

अखिलेश यादव ने की थी तारीफ

अपने चुनावी मंच से गुरुवार को अखिलेश ने ममता (Mamata Banerjee) की तारीफ करते हुए कहा कि दीदी के यहां आने से न केवल समाजवादी पार्टी (SP) का बल्कि पूरे पूर्वांचल का आत्मविश्वास बढ़ा है. उधर जब ममता दीदी ने बोलना शुरू किया तो उन्होंने अपने अंदाज में हुंकार भरी. 

ये भी पढें: जौनपुर में PM मोदी बोले- भाजपा और जनता गठजोड़ के आगे नहीं टिकेगा 'मिलावटी गठबंधन'

भाजपा पर लगाया आरोप

ममता ने कहा, 'कल बनारस में बहुत अच्छा लगा लेकिन कुछ बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं ने हमारी गाड़ी रोकी. जिनके पास दिमाग नहीं है, उन्होंने गाड़ी में डंडे मारे और मुझसे कह रहे थे कि तुम वापस जाओ. मैं किसी से डरती नहीं हूं. मुझे लड़ना आता है, मैंने झुकना नहीं सीखा. मैं गाड़ी से उतर कर कुछ देर खड़ी थी और देखना चाहती थी कि तुम लोग क्या करते हो, तुम डरपोक हो. मैं बार-बार आउंगी. मेरे साथ ज्यादा गुंडागर्दी मत दिखाओ योगी जी (Yogi), आप संतों का अपमान हो. मैं क्या यूपी (UP) में नहीं आ सकती? बंगाल में जो लोग हैं वो लोग ठीक से रह रहे हैं.'

'मुझे जय सिया राम से दिक्कत नहीं'

इसके बाद भी ममता नहीं रुकी और उन्होंने लखीमपुर (Lakhimpur) घटना में मंत्री के बेटे द्वारा किसानों (Farmers) की हत्या का मामला भी आड़े हाथों लिया. ममता ने कहा कि किसानों का सम्मान कहां गया? एंटी रोमियो स्क्वाड बना कर मां-बहनों का अपमान किया गया. यूक्रेन (Ukraine) में युद्ध चल रहा है और मोदी जी (PM Modi) यहां पर सभाएं कर रहे हैं. 3 महीने पहले से पता था कि युद्ध होने वाला है. आपके साथ पुतिन के अच्छे संबंध हैं तो वहां फंसे लोगों को ला क्यों नहीं रहे हैं? मुझे जय सिया राम से दिक्कत नहीं, वो लोग जय श्री राम बोलते हैं जो गलत हैं. सच्चा हिंदुस्तानी वही है जो सबको प्यार करता हो, अच्छे दिन के नाम पर सब बेच दिया.  

ये भी पढें: आखिर अखिलेश के साथ क्यों मिलाया हाथ? वाराणसी में चाचा शिवपाल ने खोला राज

योगी को बताया भोगी

उन्होंने कहा, 'गंगा में कोविड (Covid-19) की लाशें बह कर मालदा तक आ पहुंची जिसका अंतिम संस्कार हमने पूरे सम्मान से किया. अखिलेश और जयंत चौधरी आपके घर के लड़के हैं. योगी (Yogi) तो योगी नहीं, भोगी हैं. वो लोग चुनाव (Election) में फ्री राशन देते हैं और हम पूरे साल देते हैं. योगी सरकार (Yogi Government) को बदल दो, मुझमें भी लड़ने की हिम्मत है. पूरा देश तुम्हारे खिलाफ है मोदी जी. कल मेरी जो बेइज्जती की है मैं चाहती हूं इसका जवाब मां-बहनें दें. बीजेपी (BJP) जो पाप कर रही है उसे नहीं धो सकते. बीजेपी के खिलाफ खेला होगा न? मैंने बंगाल में बीजेपी को हराया.'

भाजपा से बरकरार नाराजगी

ममता (Mamata Banerjee) के इस भाषण से अनुमान लगाया जा सकता है कि बीजेपी (BJP) के खिलाफ उनका गुस्सा आज भी उतना ही बरकरार है जितना बंगाल में चुनाव से पहले था. अब देखना यह है कि ममता के यूपी (UP) दौरे का असर अखिलेश यादव और जनता पर कितना प्रभाव डालेगा.

LIVE TV

Trending news