कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) कोरोना वैक्सीन के वितरण के लिए मंगलवार को होने वाली होने वाली उच्च स्तरीय बैठक में भाग लेंगी. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में वर्चुअल होने वाली मुख्यमंत्रियों की इस बैठक में कोविड-19 वैक्सीन (COVID-19 vaccine) के वितरण के लिए रणनीति बनाई जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश में कोरोना की स्थिति पर होगी चर्चा
तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक इस वर्चुअल बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ मिलकर देश में कोरोना की वर्तमान स्थिति और दवा बनने के बाद उसके वितरण के तरीके पर चर्चा करेंगे. इस बैठक में कोरोना कंट्रोल करने के लिए राज्यों की ओर से किए जा रहे इंतजामों को कड़ा करने का भी फैसला हो सकता है. 


पश्चिम बंगाल में अब तक कोरोना से 8 हजार मौत
बता दें कि पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के अब तक 4 लाख 56 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 8 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. हालात पर नियंत्रण पाने के लिए पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर कंटेनमेंट जोन बने हुए हैं. 


जिलों का सघन दौरा कर रही हैं ममता बनर्जी
पार्टी सूत्रों के मुताबिक अगले साल विधान सभा चुनावों को देखते हुए ममता बनर्जी ने जिलों का सघन दौरा शुरू कर दिया है. वे अब बांकुरा जिले में पहुंच गई हैं, जहां पर वे दो दिन तक रहकर कई विकास परियोजनाओं की समीक्षा करेंगी. इसी दौरे के दौरान वे पीएम नरेंद्र मोदी की वर्चुअल मीटिंग में भी शामिल होंगी. 


LIVE TV