इस राज्‍य ने भी किया ऐलान, सप्‍ताह में दो दिन लागू होगा Lockdown
Advertisement

इस राज्‍य ने भी किया ऐलान, सप्‍ताह में दो दिन लागू होगा Lockdown

पश्चिम बंगाल के कुछ क्षेत्रों में कोविड-19 सामुदायिक स्‍तर पर फैलने लगा है.

इस राज्‍य ने भी किया ऐलान, सप्‍ताह में दो दिन लागू होगा Lockdown

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कुछ क्षेत्रों में कोविड-19 सामुदायिक स्‍तर पर फैलने लगा है. ऐसे हालातों के मद्देनजर सोमवार को ममता बनर्जी सरकार (Mamta Banerjee Government) ने इस बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए राज्यभर में सप्ताह में दो दिन के लिए पूर्ण लॉकडाउन (Lockdown) लगाने का सोमवार को ऐलान किया है. 

गृह सचिव अलपान बंदोपाध्याय ने बताया कि राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है.

उन्होंने सचिवालय में पत्रकारों से कहा, 'राज्य में कुछ ऐसे स्थान हैं जहां COVID-19 का सामुदायिक संक्रमण (community transmission) सामने आया है. विशेषज्ञों, डॉक्टरों, कानून प्रवर्तन अधिकारियों और पुलिस से बातचीत करने के बाद हमने (संक्रमण की) इस श्रृंखला को तोड़ने के लिए पूरे राज्य में दो दिन के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है.' 

ये भी पढ़ें: राजस्थान सरकार का नया फरमान, CBI जांच के लिए लेनी होगी परमिशन

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सारे कार्यालय और परिवहन सेवाएं बंद रहेंगी. गृहसचिव ने आगे कहा, 'इस सप्ताह गुरूवार और शनिवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. वहीं अगले सप्ताह बुधवार (29 जुलाई) को लॉकडाउन रहेगा. ' 

उन्होंने बताया कि इस मामले पर और अधिक चर्चा करने के लिए अगले सोमवार को एक समीक्षा बैठक की जाएगी.

ये भी देखें-

Trending news