Video: 29 सेकंड तक बरसाते रहे लात-घूंसे... महिला के साथ शख्स ने दिखाई दंबगई; मुंबई लोकल में बुरी तरह पीटा
Advertisement
trendingNow12766542

Video: 29 सेकंड तक बरसाते रहे लात-घूंसे... महिला के साथ शख्स ने दिखाई दंबगई; मुंबई लोकल में बुरी तरह पीटा

Mumbai Local Train Viral Video: मुंबई की लोकल ट्रेन की एक कोच में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक शख्स ने एक महिला पैसेंजर की बुरी तरह से पिटाई कर दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हो गया है. वहीं, रेलवे पुलिस इस मामले की जांच में  जुट गई है. 

Video: 29 सेकंड तक बरसाते रहे लात-घूंसे... महिला के साथ शख्स ने दिखाई दंबगई; मुंबई लोकल में बुरी तरह पीटा

Mumbai News: ट्रेन में मुसाफिरों के बीच की लड़ाई की खबर अक्सर आती रहती है. ऐसा ही एक मामला मुंबई से सामने आया है. यहां की एक लोकल ट्रेन में एक शख्स ने महिला पैसेंजर की पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है,  जिससे लोगों में गुस्सा फैल गया है. बताया जा रहा है कि यह घटना दो यात्रियों के बीच तीखी बहस के बाद हुई.

29 सेकंड की वायरल क्लिप में नीचे देख सकते हैं, जिसमें शख्स और महिला के बीच तीखी बहस हो रही है. लेकिन स्थिति तब और बिगड़ जाती है जब शख्स अपनी सीट से खड़ा होता है, महिला पर अपनी मां के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाता है और फिर उसे पीटना शुरू कर देता है. हालांकि, वहां पर खड़े एक अन्य मुसाफिर ने तुरंत हस्तक्षेप किया और शख्स को महिला पर और हमला करने से रोक दिया. जबकि बगल में खड़ी की लड़की रोती हुई दिखा दे रही है. 

कोच में मची अफतरातफरी
इस घटना की वजह से ट्रेन के कोच में अफरातफरी मच गई, जो कैमरे कैद हो गया है और इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जमकर शेयर किया जा रहा है.  वहीं, इस घटना पर यूजर्स भी प्रतिक्रयाएं दे रहे हैं. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है.

जांच में जुटी रेलवे पुलिस
यह घटना 16 मई को मुंबई के कांजुरमार्ग और कल्याण स्टेशनों के बीच चलने वाली ट्रेन में हुई है. रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि यह विवाद तब शुरू हुआ जब शख्स दिव्यांग यात्रियों ( Disabled Passengers ) के लिए रिजर्व्ड कोच में चढ़ गया. महिला ने कथित तौर पर इस पर आपत्ति जताई, जिसकी वजबह से झड़प हुई.  वहीं, इस मामले की जांच में राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की ज्वाइंट टीम भी जुट गई है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;