Temporomandibular Joint Ankylosis: जन्म से मुंह था बंद, 20 साल तक नहीं खाया अन्न का दाना; इस तरह रहा जिंदा
topStories1hindi1563902

Temporomandibular Joint Ankylosis: जन्म से मुंह था बंद, 20 साल तक नहीं खाया अन्न का दाना; इस तरह रहा जिंदा

Dumka News: झारखंड में डॉक्टरों ने एक शख्स को नई जिंदगी दी है. ऐसा इसलिए क्योंकि उसने 20 साल से अन्न का एक भी दाना मुंह में नहीं डाला था. दरअसल एक बीमारी की वजह से उसका मुंह पूरी तरह से बंद था, लेकिन अब एक मुश्किल सर्जरी के बाद उसकी हालत एकदम ठीक है.

Temporomandibular Joint Ankylosis: जन्म से मुंह था बंद, 20 साल तक नहीं खाया अन्न का दाना; इस तरह रहा जिंदा

Man did not eat food from 20 years: कहते हैं कि अन्न ही ब्रह्म है. रोटी में भगवान बसते हैं. भोजन से शरीर को ताकत मिलती है. पर क्या ऐसा हो सकता है कि किसी ने पैदा होने के बाद से बीस साल तक अन्न का एक दाना न खाया हो. भला ये कैसा संभव है, कि कोई बिना कुछ खाए कैसे जिंदा रह सकता है, पर ये एकदम सच है.


लाइव टीवी

Trending news