नई दिल्‍ली: फेसबुक पोस्‍ट की वजह से गुजरात में एक शख्‍स की हत्‍या से पूरे गुजरात में रोष का माहौल है. गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने शनिवार को कहा कि धार्मिक भावनाओं को कथित तौर पर आहत करने वाली एक फेसबुक पोस्ट को लेकर 27 वर्षीय व्यक्ति की हत्या मामले की जांच गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) को सौंप दी है.


गोली मारकर की गई हत्‍या 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एजेंसी की खबर के अनुसार, 25 जनवरी को यहां धंधुका नगर के मोढवाड़ा इलाके में दो बाइक सवार हमलावरों ने किशन बोलिया की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद शुक्रवार को शब्बीर चोपड़ा (25), इम्तियाज पठान (27) और मौलवी मोहम्मद अयूब जावरावाला के रूप में पहचाने गए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. 


एटीएस को सौंप दी गई जांच 


शुक्रवार को सुरेंद्रनगर जिले में बोलिया के पैतृक गांव चचाना का दौरा करने वाले संघवी ने कहा, ‘‘धंधुका में हुई हत्या की जांच शनिवार सुबह गुजरात एटीएस को सौंप दी गई."


यह भी पढ़ें:  16 साल के दो स्टूडेंट को मैथ्स टीचर इस काम के लिए ले गई होटल, एक साल की हुई जेल


फेसबुक पर विवादित पोस्‍ट की थी शेयर 


बता दें कि 6 जनवरी को बोलिया ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर की थी जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के कुछ सदस्यों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया था कि इससे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है. उसके बाद उस शख्‍स की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई. इस जुर्म में तीन लोगों को अरेस्‍ट भी किया गया. 


LIVE TV