वड़ोदरा: बैंक के लॉकर में रुपये रखना अब सेफ नहीं रहा. दरअसल ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि गुजरात (Gujarat) के वड़ोदरा (Vadodara) में बैंक के लॉकर में रखे करीब 2 लाख रुपये पर दीमक लग गई. बैंक के लॉकर में रुपये रखने वाले ने ये कभी नहीं सोचा था कि उसके रुपये पर दीमक (Termites Feast on Cash) लग जाएगी.


बैंक में रखे 2 लाख रुपये पर लगी दीमक


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जब बैंक में रखे रुपये पर दीमक लगने की बात गुजरात (Gujarat) के वड़ोदरा (Vadodara) में रहने वाले कुतुबुद्दीन देसारवाल ने सुनी तो उनके होश उड़ गए. 2 लाख रुपये का नुकसान कुतुबुद्दीन के लिए बड़ा झटका है. कुतुबुद्दीन इस खबर को सुनने के बाद बहुत दुखी हुए.


ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन नहीं लगवानी पड़े तो बनाए ऐसे-ऐसे बहाने? जानकर रह जाएंगे दंग


रिपोर्ट के मुताबिक, कुतुबुद्दीन ने बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के लॉकर में 2 लाख 20 हजार रुपये रखे थे, जिसे दीमक खा गई. बैंक ऑफ बड़ौदा की ये ब्रांच गुजरात के वड़ोदरा के प्रताप नगर में स्थित है.


VIDEO-


पीड़ित ने बैंक से की रुपये लौटाने की मांग


कुतुबुद्दीन ने बैंक के लॉकर में रखे रुपये पर दीमक (Termites Feast on Cash in Bank's Locker) लग जाने के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के बैंक मैनेजर को सूचना दी और शिकायत दर्ज करवाई. कुतुबुद्दीन ने मांग की है कि उसके नुकसान की भरपाई की जाए और उसे सारे रुपये लौटाए जाएं.


ये भी पढ़ें- युवती का रेप कर बनाया वीडियो, 7 साल तक करता रहा ब्लैकमेल; जबरन की शादी


बैंक कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप


गौरतलब है कि बैंक के लॉकर में रखे रुपये पर दीमक लगने की घटना सामने आने के बाद बैंक में रखे जाने वाले रुपये और कागजात की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. लोग बैंक कर्मचारियों की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं.