Trending Photos
मुंबई: मुंबई (Mumbai) में एक पिता ने तीन बच्चों को आइसक्रीम ( Ice Cream) में जहर मिलाकर खिला दिया. घटना में एक बच्चे की मौत हो गई वहीं उसके दो बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक 27 साल के अली नौशाद अंसारी का 25 जून को पत्नी से झगड़ा हुआ था. जिसके बाद उसने आइसक्रीम में चूहे मारने की दवा मिलाई और बच्चों को खिला दी. पीड़ित बच्चों में से एक 6 साल के बेटे की सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है वहीं 7 साल की अलीना और 2 साल के अरमान की हालत गंभीर बनी हुई है.
मुंबई की मानखुर्द पुलिस ने बच्चों की मां की शिकायत पर आरोपी पिता के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. वारदात के बाद से आरोपी पिता फरार था जिसे पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है. पड़ोसियों के मुताबिक आरोपी एक दिहाड़ी मजदूर है जो साठे नगर में रहता था.
ये भी पढे़ं- Women Safety को लेकर गंभीर नहीं Turkey, International Treaty से हुआ अलग; फैसले के खिलाफ देशभर में Protest
पुलिस ने कहा कि आरोपी की पत्नी ने अपने पति को बचाने के लिए पहले तो डॉक्टरों से झूठ बोला था. उसने शुरू में अधिकारियों को बताया कि उसके बच्चों ने गलती से जहर खा लिया था. लेकिन मंगलवार को जब एक बच्चे की मौत हो गई तो उसने पुलिस समेत सभी को सच्चाई बता दी. आरोपी बच्चों को आइसक्रीम खिलाने ले गया था जिन्हें घर लौटते ही पेट दर्द हुआ. बच्चों की मां जब घर लौटीं तो सभी को इलाज के लिए सायन अस्पताल ले गई थी.
LIVE TV