Nathu Colony chowk delhi viral video: देश की राजधानी दिल्ली में बीते शुक्रवार को उस वक्त दहशत फैल गई जब एक शख्स चाकू और पिस्टल लेकर दिल्ली की सड़कों पर पागलों की तरह दौड़ने लगा. काफी देर की मशक्कत के बाद जब उस पर काबू पाया गया तब लोगों ने चैन की सांस ली. इस घटनाक्रम का एक वीडियो वायरल (Delhi viral video) हो रहा है, जिसमें लोग अपनी जान बचाने के लिए परेशान होकर भागते दुख रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नाथू कॉलोनी चौक की घटना


एक शख्स ने चाकू से पहले अपने गले पर वार किया और खुद को लहूलुहान हालत में करके घर से बाहर निकल गया. सड़क पर संदिग्ध अवस्था में घूम रहा ये शख्स जैसे ही राजधानी के मानसरोवर पार्क थाना क्षेत्र स्थित नाथू कॉलोनी चौक पर पहुंचा तो वहां खड़ी पीसीआर (PCR) में तैनात ASI जितेंद्र पवार ने उसे खून से लथपथ देखा तो वो मदद के लिए आगे बढ़ा. घायल ने अपना नाम कृष्ण शेरवाल बताया. जब ASI जितेंद्र ने जख्मी कृष्ण शेरवाल को पकड़ कर अस्पताल ले जाने की कोशिश की तो उसने एएसआई पर हमला किया. उसने जितेंद्र की सर्विस पिस्टल छीनने के बाद एक फायर कर दिया. जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई.



डिप्रेशन में था युवक


वो तो गनीमत रही कि पुलिस की पिस्टल से निकली गोली किसी को लगी नहीं. इस बीच एक राहगीर अंकुर ने आरोपी शेरवाल को पकड़ लिया. इसके बाद उसके पास से ASI जितेंद्र की पिस्टल रिकवर कर ली गई. फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने बताया कि जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो उसने डॉक्टरों से बदसलूकी की. पुलिस के मुताबिक आरोपी का अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था इस वजह से वह डिप्रेशन में था.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे