भारत में इबोला बीमारी ने दी दस्‍तक, दिल्‍ली में पहला मरीज आया सामने
Advertisement

भारत में इबोला बीमारी ने दी दस्‍तक, दिल्‍ली में पहला मरीज आया सामने

जानलेवा बीमारी इबोला ने भारत में दस्तक दे दी है। देश में इबोला का पहला मरीज सामने आया है।
 

भारत में इबोला बीमारी ने दी दस्‍तक, दिल्‍ली में पहला मरीज आया सामने

ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : जानलेवा बीमारी इबोला ने भारत में दस्तक दे दी है। देश में इबोला का पहला मरीज सामने आया है।

 
जानकारी के अनुसार, 26 साल के एक युवक में इबोला का वायरस पाया गया है। उक्‍त युवक 10 नवंबर को लाइबेरिया से दिल्‍ली पहुंचा था। लाइबेरिया से लौटे इसी भारतीय युवक में इबोला वायरस पाया गया।

पीडि़त युवक को अभी दिल्‍ली एयरपोर्ट के अस्‍पताल में रखा गया है और वहीं पर उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल उसे अस्‍पताल में विशेष इंतजाम में रखा गया है। लाइबेरिया से लौटे इस युवक की जब एयरपोर्ट पर जांच की गई तो उसे इबोला वायरस से पीड़ित पाया गया। 10 नवंबर से ही उसका इलाज चल रहा है और उसे एयरपोर्ट के अस्‍पताल में रखा गया है। जिक्र योग्‍य है कि इबोला से रक्तस्राव बुखार आता है और इसका कोई इलाज नहीं है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा है कि इबोला को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है। घबराने की कोई बात नहीं है और हम लगातार युवक की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। गौर हो कि कुछ अफ्रीकी देशों में फैसले इबोला से अब तक कई जान जा चुकी है। भारत में भी इसे लेकर खास एहतियात बरती जा रही थी। लेकिन पहली बार भारत में इससे पीड़ित एक मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है।

Trending news