बेकसूर को कोबरा से कटवाकर मार डाला, 37 करोड़ के लिए खुद को बताया डैड
Advertisement
trendingNow11015461

बेकसूर को कोबरा से कटवाकर मार डाला, 37 करोड़ के लिए खुद को बताया डैड

अपनी साजिश को अंजाम देने के लिए प्रभाकर ने दिमागी तौर पर कमजोर नवनाथ अनप को शिकार बनाया. प्रभाकर ने उस बेकसूर इंसान को सांप से कटवाया फिर खुद ही हॉस्पिटल ले जाकर बचाने का ड्रामा रचा. 

मंदबुद्धि शख्स को सांप से कटवाकर मार डाला

मुंबई: पैसे के लालच में कोई शख्स किस हद तक गिर सकता है इसका उदाहरण महाराष्ट्र की एक घटना है. यहां अहमदनगर जिले में एक शख्स ने बीमा कंपनी से 37 करोड़ की रकम हड़पने के लिए फिल्मी अंदाज में अपनी फर्जी मौत की साजिश रची. यही नहीं पैसा हासिल करने के लिए उस शख्स ने अपने बदले एक मंदबुद्धि इंसान को कोबरा से कटवाकर मार डाला. लेकिन आखिर में इस पूरी साजिश का पर्दाफाश हो गया.

  1. बीमा की रकम के लिए खूनी साजिश
  2. मंदबुद्धि शख्स को सांप से कटवाया
  3. अमेरिका भेज दिए मौत के दस्तावेज

पहले भी रच चुका है ऐसी साजिश

दरअसल, प्रभाकर वाकचौरे नाम का शख्स करीब दो दशक से अमेरिका में कुक का काम करता था. साल 2013 में उसने अपना 50 लाख डॉलर का और पत्नी का 10 लाख डॉलर का जीवन बीमा करवाया. उसके शातिर दिमाग ने बीमे की रकम हड़पने के लिए साल 2017 में पत्नी की फर्जी मौत को दिखाया. लेकिन तब उसकी पोल खुल गई. इसके बाद वह भारत आ गया और यहां अपनी ही फर्जी मौत की साजिश रच डाली.  

अपनी साजिश को अंजाम देने के लिए प्रभाकर ने दिमागी तौर पर कमजोर नवनाथ अनप को शिकार बनाया. प्रभाकर ने उस बेकसूर इंसान को सांप से कटवाया फिर खुद ही हॉस्पिटल ले जाकर बचाने का ड्रामा रचा. नवनाथ की मौत को अपनी एक्सीडेंटल मौत दिखाकर प्रभाकर ने फर्जी दस्तावेज भी तैयार करा लिया और उन्हें अमेरिका की इंश्योरेंस कंपनी को भेद दिया.

पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार

प्रभाकर अब तक अपनी काली करतूत में सफल होता दिख रहा था. लेकिन इंश्योरेंस कंपनी को शक हो गया और अमेरिकी अधिकारियों ने अहमदनगर पुलिस से जांच की गुजारिश की. जांच में प्रभाकर के जिंदा होने की बात सामने आई. प्रभाकर की पत्नी और बच्चे फिलहाल अमेरिका में हैं लेकिन पैसों के लालच ने प्रभाकर को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.

ये भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने आखिर खोज निकाला ऐसा जीव, जो 'मरता' ही नहीं

अहमदनगर के एसपी मनोज पाटिल ने बताया कि प्रभाकर के साथ कई अन्य लोगों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. जांच में सामने आया कि यह लोग कोबरा सांप लेकर आए थे और प्रभाकर की तरह ही दिखने वाले एक मंदबुद्धि शख्स को सांप से कटवा दिया. इसके बाद प्रभाकर ने खुद को मरा हुआ दिखा दिया. पुलिस ने अब इस मामले में प्रभाकर और उसके चार साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब आरोपियों तक कोबरा पहुंचाने वाले शख्स की तलाश कर रही है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news