घायल बंदर को बचाने के लिए BJP सांसद मेनका गांधी आईं आगे, तत्काल इलाज के लिए भेजा कार
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद मेनका गांधी सोमवार को मध्य दिल्ली में सड़क किनारे घायल पड़े एक बंदर को बचाने के लिए सामने आईं.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद मेनका गांधी सोमवार को मध्य दिल्ली में सड़क किनारे घायल पड़े एक बंदर को बचाने के लिए सामने आईं. इससे पहले एक पत्रकार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री को टैग करते हुए इस पशु की फोटो ट्वीट की थी. मेनका गांधी को टैग किए गए ट्वीट के अनुसार, "यह बंदर घायल हो गया है और बहुत बुरी हालत में है. कृपया कोई एनजीओ या पशु अधिकार कार्यकर्ता इसे बचाने के लिए सामने आए. यह रायसीना रोड, नई दिल्ली के समीप प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के पास है."
Thank you for tagging me. I’m sending a car right now to have him sent to Sanjay Gandhi Animal Care Centre for treatment. The car will be there in a few minutes. https://t.co/x5JxM0RaOl
— Maneka Sanjay Gandhi (@Manekagandhibjp) November 18, 2019
वन्यजीव पर खासा ध्यान देने वाली मेनका ने घंटेभर में ही इस पर प्रतिक्रिया दी और ट्वीट के जवाब में लिखा, "मुझे टैग करने के लिए धन्यवाद. मैं संजय गांधी पशु देखभाल केंद्र में तत्काल उसके इलाज के लिए एक कार भेज रही हूं. कार कुछ देर में ही वहां पहुंच जाएगी."