प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आपत्तिजनक शब्द कहकर विवादों में फंसे कांग्रेस से निलंबित नेता मणिशंकर अय्यर पर बीजेपी नेता अजय अग्रवाल ने गंभीर आरोप लगाए हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आपत्तिजनक शब्द कहकर विवादों में फंसे कांग्रेस से निलंबित नेता मणिशंकर अय्यर पर बीजेपी नेता अजय अग्रवाल ने गंभीर आरोप लगाए हैं. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक अजय अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि मणिशंकर अय्यर ने जिस दिन पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक शब्द कहे थे, उससे एक दिन पहले यानी 6 दिसंबर की शाम को वे पाकिस्तान के राजदूत, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और कांग्रेस के बड़े नेताओं से मुलाकात की थी. यह मुलाकात अय्यर के घर पर हुई थी. लोकसभा चुनाव में रायबरेली सीट पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ ताल ठोकने वाले अजय अग्रवाल का दावा है कि 6 दिसंबर की शाम को मणिशंकर अय्यर के घर की सुरक्षा काफी चाक-चौबंद थी और उनके घर को जाने वाली सड़क को भी बंद कर दिया गया था.
अजय अग्रवाल ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि उस बैठक में क्या हुआ था, लेकिन ठीक एक दिन बाद मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी के लिए 'नीच' शब्द प्रयोग किया था. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि गुजरात में चुनाव में वोटों के धुर्वीकरण के लिए यह बयान दिया गया हो, इसलिए उन्हें उस बैठक के बारे में देश को बताना चाहिए.
ये भी पढ़ें: 'मणिशंकर अय्यर बैठ जा नहीं तो अमर सिंह आ जाएगा', जानिए BJP सांसद ऐसा क्यों कहते थे
कांग्रेस ने अय्यर को पार्टी से निकाला
मालूम हो कि प्रधानमंत्री मोदी के लिए 'नीच आदमी' शब्द का प्रयोग करने के चलते कांग्रेस ने मणिशंकर अय्यर को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है. हालांकि अय्यर ने अपनी सफाई में कहा है कि उनसे यह गलती हिन्दी की सटीक जानकारी नहीं होने के चलते हुई है. उधर, बीजेपी ने इस मुद्दे को लपक लिया है. पीएम मोदी लगातार अपनी रैलियों में कह रहे हैं कि वे छोटी जाति से आते हैं, इसलिए उन्हें कांग्रेस के लोगों ने नीच कहा है.
ये भी पढ़ें: मणिशंकर अय्यर को कांग्रेस ने निलंबित किया, कारण बताओ नोटिस जारी
गुजरात में चुनाव प्रचार में जुट पीएम मोदी ने कहा कि भले ही मुझे नीच कहें लेकिन मैं काम गांधीजी के विचारों के अनुरूप करता हूं. मान-मर्यादा भारतीय जनता पार्टी का संस्कार है. उन्होंने आरोप लगाया कि मणिशंकर अय्यर अक्सर मुझे नीच कहते हैं. पीएम मोदी ने याद दिलाया कि गुजरात की सीएम रहने के दौरान भी कांग्रेस उनका अपमान करती रही है. मुझे जेल भेजने की साजिश रची गई थी. उन्होंने भरोसा जताया कि जनता बताएगी कि आपने गुजरात के बेटे के साथ क्या न्याय किया? पीएम मोदी ने कहा कि कोई भी बीजेपी कार्यकर्ता उनके लिए अपशब्द नहीं कहेगा. हमारे संस्कार अनुशासन सिखाते हैं.
ये भी पढ़ें: अगर मेरे शब्द का अर्थ 'नीच' है तो मैं माफी मांगता हूं: मणिशंकर अय्यर
ये है अय्यर की सफाई
मणिशंकर अय्यर ने अपने बयान पर देते हुए कहा था, "मैंने 'नीच' कहा तो मेरा मतलब निचले स्तर से था. हिंदी मेरी मातृभाषा नहीं है, इसलिए जब मैं हिंदी बोलता हूं तो अंग्रेजी में सोचता हूं. ऐसे में इसका कोई और मतलब निकलता है तो मैं माफी मांगता हूं." उन्होंने कहा, "पीएम ने क्यों बाबा साहब अबेंडकर सेंटर के उद्घाटन पर कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा? हर रोज पीएम मोदी हमारे नेताओं के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं. मैं एक फ्रीलांस कांग्रेसी हूं, मैं पार्टी में किसी पोस्ट पर नहीं हूं, इसलिए पीएम को उनकी ही भाषा में जवाब दे सकता हूं.