मणिपुर: जिरीबाम में 10 युवकों की मौत का मामला, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या निकला?
Advertisement
trendingNow12539558

मणिपुर: जिरीबाम में 10 युवकों की मौत का मामला, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या निकला?

CRPF encounter: मणिपुर पुलिस ने 11 नवंबर को दावा किया था कि सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में 10 संदिग्ध उग्रवादी मारे गए थे. जिन शवों का पोस्टमार्टम 12 नवंबर को किया गया था, उनकी मौत का समय लगभग 24-36 घंटे पहले का था.

मणिपुर: जिरीबाम में 10 युवकों की मौत का मामला, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या निकला?

Jiribam encounter: मणिपुर के जिरीबाम में सीआरपीएफ के साथ कथित मुठभेड़ में मारे गए 10 युवकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, इन युवकों को कई गोलियां लगी थीं, और अधिकांश को पीछे से गोली मारी गई थी. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि युवकों के शरीर पर किसी अन्य प्रकार की यातना के कोई निशान नहीं थे.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इन 10 युवकों की पहचान रामनेइलियन (29), फिमलियन कुंग नगुर्टे (31), एल्विस लालरोपेई ज़ोटे (21), लालथानेई (22), जोसेफ लालदिटम (19), फ्रांसिस लालज़ारलियन (25), रौलनिसांग (30), लालसीमलीन हमार (30), हेनरी लालसांगलीन (25) और रॉबर्ट लालनंटलुंग (16) के रूप में की गई है. इनमें से एक युवक नाबालिग था.

सुरक्षा बलों के साथ हुई थी मुठभेड़

मणिपुर पुलिस ने 11 नवंबर को दावा किया था कि सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में 10 संदिग्ध उग्रवादी मारे गए थे. यह मुठभेड़ छद्म वर्दी पहने और अत्याधुनिक हथियारों से लैस उग्रवादियों द्वारा बोरोबेकरा पुलिस थाने और जिरीबाम जिले के जकुराधोर स्थित सीआरपीएफ शिविर पर की गई गोलीबारी के बाद हुई थी.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह भी पता चला कि शवों में से छह शव 12 नवंबर को और चार शव 14 नवंबर को अस्पताल लाए गए थे. जिन शवों का पोस्टमार्टम 12 नवंबर को किया गया था, उनकी मौत का समय लगभग 24-36 घंटे पहले का था. जबकि 14 नवंबर को लाए गए शवों की मृत्यु का अनुमानित समय 72-96 घंटे पहले था. एजेंसी इनपुट

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news