संविधान के लिए खड़ा होना सोमनाथ चटर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी : मनमोहन सिंह
Advertisement

संविधान के लिए खड़ा होना सोमनाथ चटर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी : मनमोहन सिंह

मनमोहन सिंह ने सोमनाथ चटर्जी को ‘भारत का महान सपूत’, महान सांसद, महान न्यायविद् और संवैधानिक लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाए रखने में पूर्ण विश्वास रखने वाला व्यक्ति बताया. 

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को कहा कि संवैधानिक लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए ‘मजबूती से खड़ा होना’ लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी की याद को संजोए रखना का सबसे अच्छा तरीका है.  वह चटर्जी की स्मृति में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. चटर्जी का हाल ही में निधन हो गया था.  

मनमोहन सिंह ने सोमनाथ चटर्जी को ‘भारत का महान सपूत’, महान सांसद, महान न्यायविद् और संवैधानिक लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाए रखने में पूर्ण विश्वास रखने वाला व्यक्ति बताया.

मनमोहन सिंह ने कहा,‘मेरे लिए वह पिता तुल्य थे. वह विद्वान, भारत के महान सपूत, महान सांसद, महान न्यायविद थे. उनकी याद को संजोकर रखा जाना चाहिए. इसको संजोकर रखने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि हम संवैधानिक लोकतांत्रिक मूल्यों के समर्थन में मजबूती के साथ खड़े हों.’

पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा कि संसदीय लोकतंत्र के मूल्य खतरे में दिखाई पड़ते हैं और चटर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम ‘उन मूल्यों के प्रति खुद को समर्पित करें जिन मूल्यों को वह आगे बढ़ाते थे.’ अंसारी ने कहा कि चटर्जी ‘कोलकाता के महान सपूत’ थे और उन्होंने संविधान और संवैधानिक मूल्यों के प्रति समर्पित किया था. 

(इनपुट - भाषा)

Trending news