Mann Ki Baat में PM मोदी का संबोधन, देश की बेटियों की खूब की तारीफ
topStories1hindi1626954

Mann Ki Baat में PM मोदी का संबोधन, देश की बेटियों की खूब की तारीफ

Mann Ki Baat News:  पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने नवरात्रि के दौरान देश की बेटियों की जमकर तारीफ की. पीएम मोदी ने मन की बात के 100वें एपिसोड के लिए लोगों से सुझाव भी मांगे.

Mann Ki Baat में PM मोदी का संबोधन, देश की बेटियों की खूब की तारीफ

Mann Ki Baat Live Update 99th Episode: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज देशवासियों से मन की बात (Mann Ki Baat) कर रहे हैं. पीएम मोदी आज मन की बात कार्यक्रम के 99वें एपिसोड को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में परमार्थ को इतना ऊपर रखा गया है कि दूसरों के सुख के लिए, लोग, अपना सर्वस्व दान देने में भी संकोच नहीं करते. इसलिए तो हमें बचपन से शिवि और दधीचि जैसे देह-दानियों की गाथाएं सुनाई जाती हैं. आधुनिक Medical Science के इस दौर में Organ Donation, किसी को जीवन देने का एक बहुत बड़ा माध्यम बन चुका है. कहते हैं, जब एक व्यक्ति मृत्यु के बाद अपना शरीर दान करता है तो उससे 8 से 9 लोगों को एक नया जीवन मिलने की संभावना बनती है. संतोष की बात है कि आज देश में Organ Donation के प्रति जागरूकता भी बढ़ रही है. साल 2013 में, हमारे देश में, Organ Donation के 5 हजार से भी कम मामले थे, लेकिन 2022 में, ये संख्या बढ़कर, 15 हजार से ज्यादा हो गए. Organ Donation करने वाले व्यक्तियों ने, उनके परिवार ने, वाकई, बहुत पुण्य का काम किया है.


लाइव टीवी

Trending news