मनोज कुमार बने त्रिपुरा के मुख्य सचिव, वेंकटेश्वरलु की जगह लेंगे
Advertisement

मनोज कुमार बने त्रिपुरा के मुख्य सचिव, वेंकटेश्वरलु की जगह लेंगे

त्रिपुरा सरकार ने गुरुवार को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मनोज कुमार को नया सचिव नियुक्त किया.

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव. (फाइल फोटो)

अगरतला: त्रिपुरा सरकार ने गुरुवार को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मनोज कुमार को नया सचिव नियुक्त किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. सन् 1990 बैच के त्रिपुरा कैडर के आईएएस अधिकारी और मौजूदा अवर मुख्य सचिव (बिजली, वित्त एवं विन विभाग) मनोज कुमार 30 नवंबर को सेवानिवृत्त होने जा रहे उसुरूपति वेंकटेश्वरलु का स्थान लेंगे.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मनोज कुमार पहली दिसंबर को कार्यभार ग्रहण करने के बाद सामान्य प्रशासन (गोपनीय, कैबिनेट, कार्मिक एवं प्रशिक्षण), वित्त व गृह (जेल व अग्निशमन छोड़कर) विभाग का दायित्व संभालेंगे.

मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव प्रशासनिक फेरबदल में अवर मुख्य सचिव एस.के. राकेश और कुमार आलोक, प्रधान सचिव शशि रंजन कुमार व लैहलिया डारलोंग तथा विशेष सचिव शैलेंद्र सिंह के प्रभार बदले हैं.

Trending news