Trending Photos
Jammu Kashmir Tunnel Collapsed: जम्मू कश्मीर के रामबन (Ramban) जिले में गुरुवार रात को बड़ा हादसा हो गया. जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ों को काटकर बनाई जा रही चार लेन की सुरंग का एक हिस्सा रात में ढह गया. इस घटना में 9 लोग सुरंग में अंदर फंस गए, जिनमें से 2 को निकाल लिया गया है, जबकि 7 अब भी अंदर फंसे हुए हैं.
अधिकारियों ने खोनी नाले में सुरंग के आगे का एक छोटा हिस्सा जांच के दौरान ढह गया. घटना होते ही पुलिस और सेना ने संयुक्त रूप से बचाव अभियान तुरंत शुरू कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि दो लोगों को बचा लिया गया है और 7 लोग अब भी सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं. इस घटना में 4 लोग घायल हो गए.
#WATCH | Rescue operation underway at Khooni Nala, Jammu–Srinagar National Highway in the Makerkote area of Ramban, where a part of an under-construction tunnel collapsed late last night; 6 to 7 feared trapped. pic.twitter.com/3LmZF0ctrm
— ANI (@ANI) May 20, 2022
निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक जब घटना हुई तो बुलडोजर और ट्रक समेत कई सारी मशीनें और वाहन सुरंग के सामने खड़े थे. सुरंग ढहने से वे भी पूरी तरह डैमेज हो गए हैं. रामबन के डिप्टी कमिश्नर मसर्रतुल इस्लाम और एसएसपी मोहिता शर्मा सुरंग में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं.
अफसरों ने बताया कि घटना के वक्त ऑडिट टीम सुरंग का इंस्पेक्शन करने पहुंची हुई थी. सुरंग ढहने से ऑडिट टीम के कई लोग अंदर फंस गए. उन्हें निकालने के लिए कोशिश जारी है. घटना के बाद बनिहाल से कई एंबुलेंस अस्पताल की ओर दौड़ती हुई दिखाई दीं.
LIVE TV