मराठा आरक्षण पर तेज हुआ संग्राम, मुंबई में आज से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन
मराठा आरक्षण (Maratha Reservation) की आंच एक बार फिर से तेज हो रही है.
मुंबई: मराठा आरक्षण (Maratha Reservation) की आंच एक बार फिर से तेज हो रही है. मराठा आरक्षण के लिए किए गए वादे को लागू करने की मांग को लेकर आज से मराठा क्रांती मोर्चा (Maratha Kranti Morcha) अनिश्चित काल तक विरोध प्रदर्शन शुरू कर रहे हैं. मराठा क्रांती मोर्चा की अगुवाई में आरक्षण की मांग को लेकर आज से प्रदर्शन शुरू हो रहा है. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान शंभाजीराजे भोसले (ShambhajiRaje Bhosle) भी मौजूद रहेंगे. आंदोलनकारियों की मांग है कि सरकार वादे के मुताबिक जल्द से जल्द मराठा आरक्षण लागू करे.
मुंबई के अस्त व्यस्त होने की उम्मीद
बांद्रा कलेक्टर दफ्तर (Maratha Collector Office) पर मराठा आरक्षण को लेकर होने वाले इस विरोध प्रदर्शन में दूर दराज से लोग जुटने लगे हैं. आज 11 बजे से अनिश्चितकाल तक ये प्रदर्शन चलने वाला है. जिसमें मराठा समाज के प्रमुख चेहरों की उपस्थिति रहेगी.