नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पूरी दुनिया को भारत आने और समुद्री क्षेत्र के विकास पथ का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मैरीटाइम इंडिया समिट 2021 (Maritime India Summit 2021) को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने समुद्री क्षेत्र पर अपना ध्यान केंद्रित करने के साथ इसे दुनिया की अग्रणी ब्लू इकॉनमी के रूप में बदलने के लिए भारत का पक्ष रखते हुए ये बात कही. 


'समुद्री अर्थव्यवस्था को बढ़ाएगा भारत'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मैरीटाइम इंडिया समिट 2021 (Maritime India Summit 2021) का उद्घाटन करने के बाद कहा, 'इस मैरिटाइम इंडिया समिट के माध्यम से, मैं दुनिया को भारत आने के लिए और हमारे विकास पथ का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करना चाहता हूं. भारत समुद्री क्षेत्र में बढ़ने और दुनिया की अग्रणी ब्लू इकॉनमी के रूप में उभरने के बारे में बहुत गंभीर है.' प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने आगे कहा कि समिट समुद्री क्षेत्र के प्रमुख हितधारकों को एक साथ लाएगा और भारत की समुद्री अर्थव्यवस्था के विकास को आगे बढ़ाने में अग्रणी भूमिका निभाएगा.


'बंदरगाहों के नजदीक औद्योगिक पार्क'


इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि हम बंदरगाहों को तटीय आर्थिक क्षेत्रों, पोर्ट बेस्ड स्मार्ट सिटी, औद्योगिक पार्कों के साथ जोड़ रहे हैं. इससे औद्योगिक निवेश बढ़ेगा और बंदरगाहों के नजदीक दुनिया भर की मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियां बढ़ाईं जाएंगी.


'बंदरगाहों में निजी निवेश को प्रोत्साहन'


पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा, 'भारतीय बंदरगाहों पर पहुंचने वाले जलपोतों और माल लेकर निकलने वाले जलपोतों के लिये प्रतीक्षा का समय कम हुआ है, बंदरगाहों पर भंडारण सुविधाओं में निवेश किया जा रहा है. हम बंदरगाहों में निजी निवेश को प्रोत्साहन देंगे.' उन्होंने कहा, सरकार का ध्यान मौजूदा ढांचागत सुविधाओं को उन्नत बनाने, नई पीढ़ी की अवसंरचना तैयार करने और सुधारों की यात्रा को बढ़ावा देने पर है.'


'भारतीय तटक्षेत्र में पर्यटन का विकास होगा'


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारा लक्ष्य 2030 तक देश में 23 जलमार्गों को परिचालन में लाना है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय तटक्षेत्र में 189 लाइटहाउस में से 78 को पर्यटन के तौर पर विकसित करने की भी योजना है.


यह भी पढ़ें: Gujarat Local Body Election Results 2021: मतगणना जारी, BJP को भारी बढ़त; AAP ने खोला खाता


'500 से अधिक परियोजनाएं होंगी शुरू'


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि 2016 में सरकार ने बंदरगाहों से जुड़े विकास को बढ़ावा देने के लिए सागरमाला प्रोजेक्ट की शुरूआत की थी. इस प्रोजेक्ट के तहत 2015-2035 के दौरान 6 लाख करोड़ रुपये की लागत से 574 से अधिक प्रोजेक्ट शुरू करने की योजना है.


LIVE TV