Bhivandi Fire latest news: आग दिखते ही फौरन पुलिस प्रशासन को खबर दी गई. दमकल विभाग यानी फायर ब्रिगेड ऑफिस के सारे टेलिफोन की घंटियां घनघनाने लगीं. खबर मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने मोर्चा संभाला.
Trending Photos
)
Bhiwandi fire video: महाराष्ट्र के भिवंडी जिले में एक कोरियर गोदाम में भीषण आग लग गई. आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. आग की भेंट चढ़ें गोदाम में कुछ केमिकल और कपड़े रखे थे. इस आग में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं शुरुआती जानकारी के मुताबिक गोदाम में इतनी भयानक आग लगने की वजह यानी कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है. एक मिनट 14 सेकेंड का वीडियो भीषण आग की गवाही दे रहा है.
रंग लाई मेहनत
दमकल कर्मियों ने कई घंटों की कोशिश के बाद आग पर काबू पा लिया.
#WATCH | Bhiwandi, Maharashtra | Fireman Wazeer Patel says, "We got a call at 9.45 pm... Upon reaching here, we saw that the entire godown was ablaze... Fire vehicles from Kalyan and Ulhasnagar also arrived immediately... There are no casualties. The nearby godowns were saved...… https://t.co/dNe2Oq7QyP pic.twitter.com/3ZDHwtwhlH
— ANI (@ANI) October 5, 2025
#WATCH | Bhiwandi, Maharashtra | A massive fire broke out in a courier godown in Bhiwandi. No injuries reported so far. The cause of the fire is yet to be ascertained. Further details awaited pic.twitter.com/XcHpFiWThB
— ANI (@ANI) October 5, 2025
घंटो बाद मिली एक अच्छी खबर
फायरमैन वज़ीर पटेल ने बताया कि उनकी टीम को रात करीब 9.45 मिनट पर आग लगने की सूचना दी गई. फोन पर खबर मिलते ही जब हमारी टीमें पहुंची तो पता चला कि पूरा गोदाम धू-धू करके जल रहा था. ऐसे में कल्याण और उल्हासनगर से भी दमकल की कई गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया. वो गाड़ियां भी समय पर पहुंच गईं. इस पूरे घटनाक्रम में कोई हताहत नहीं हुआ है. राहत की बात ये है कि हमनें आस-पास के गोदामों को बचा लिया गया.
भिवंडी में अक्सर सामने आती हैं ऐसी घटनाएं
पिछले महीने 6 सितंबर को भिवंडी स्थित एक रंगाई फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी. 19 अगस्त को महाराष्ट्र के भिवंडी के पूर्णा इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी. घना धुआं उठता देख फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची थी. उससे पहलवे मई को महाराष्ट्र में भिवंडी के वडपे गांव की सीमा के भीतर रिचलैंड कंपाउंड क्षेत्र में भीषण आग लगी थी. तब बड़ी मात्रा में रसायन, प्रिंटिंग मशीनें, इलेक्ट्रॉनिक सामान, स्वास्थ्य संबंधी प्रोटीन खाद्य पाउडर, कॉस्मेटिक सामग्री जलकर राख हो गई थी.