Advertisement
trendingNow12949403

Bhiwandi Fire Video: भिवंडी के कोरियर गोदाम में भीषण आग, धू-धूकर जल गया सामान; कई घंटे बाद मिली एक अच्छी खबर

Bhivandi Fire latest news: आग दिखते ही फौरन पुलिस प्रशासन को खबर दी गई. दमकल विभाग यानी फायर ब्रिगेड ऑफिस के सारे टेलिफोन की घंटियां घनघनाने लगीं. खबर मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने मोर्चा संभाला. 

Bhiwandi Fire Video: भिवंडी के कोरियर गोदाम में भीषण आग, धू-धूकर जल गया सामान; कई घंटे बाद मिली एक अच्छी खबर

Bhiwandi fire video: महाराष्ट्र के भिवंडी जिले में एक कोरियर गोदाम में भीषण आग लग गई. आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. आग की भेंट चढ़ें गोदाम में कुछ केमिकल और कपड़े रखे थे. इस आग में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं शुरुआती जानकारी के मुताबिक गोदाम में इतनी भयानक आग लगने की वजह यानी कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है. एक मिनट 14 सेकेंड का वीडियो भीषण आग की गवाही दे रहा है. 

रंग लाई मेहनत

दमकल कर्मियों ने कई घंटों की कोशिश के बाद आग पर काबू पा लिया. 

Add Zee News as a Preferred Source

घंटो बाद मिली एक अच्छी खबर

फायरमैन वज़ीर पटेल ने बताया कि उनकी टीम को रात करीब 9.45 मिनट पर आग लगने की सूचना दी गई. फोन पर खबर मिलते ही जब हमारी टीमें पहुंची तो पता चला कि पूरा गोदाम धू-धू करके जल रहा था. ऐसे में कल्याण और उल्हासनगर से भी दमकल की कई गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया. वो गाड़ियां भी समय पर पहुंच गईं. इस पूरे घटनाक्रम में कोई हताहत नहीं हुआ है. राहत की बात ये है कि हमनें आस-पास के गोदामों को बचा लिया गया.

ये भी पढ़ें- 12-12 किलो वजनी IED से देश को दहलाने की साजिश नाकाम, कई इलेक्ट्रिक पावर सोर्स और कॉर्डेक्स भी बरामद

भिवंडी में अक्सर सामने आती हैं ऐसी घटनाएं

पिछले महीने 6 सितंबर को भिवंडी स्थित एक रंगाई फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी. 19 अगस्त को महाराष्ट्र के भिवंडी के पूर्णा इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी. घना धुआं उठता देख फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची थी. उससे पहलवे मई को महाराष्‍ट्र में भिवंडी के वडपे गांव की सीमा के भीतर रिचलैंड कंपाउंड क्षेत्र में भीषण आग लगी थी. तब बड़ी मात्रा में रसायन, प्रिंटिंग मशीनें, इलेक्ट्रॉनिक सामान, स्वास्थ्य संबंधी प्रोटीन खाद्य पाउडर, कॉस्मेटिक सामग्री जलकर राख हो गई थी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img
Shwetank Ratnamber

जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली से जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई और पॉलिटिकल साइंस में भी ग्रेजुएशन. 21 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. राजनीतिक खबरों से ख़ास लगाव. फिलहाल ज़ी न्यूज (...और पढ़ें

TAGS

Trending news