नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नगर निगम की 5 सीटों पर उपचुनावों (Delhi MCD By-Election) में आम आदमी पार्टी (AAP) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 में से 4 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस (Congress) ने 1 सीट पर कब्जा किया. वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) को एक भी सीट नहीं मिली. दिल्ली नगर निगम उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) की 5 में से चार वार्ड में जीत के बाद आप कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है.


इन पांच सीटों पर हुए थे उपचुनाव


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली के राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, उत्तरी दिल्ली नगर निगम (NDMC) के तहत दो वार्ड और पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) के तीन वार्ड के लिए उपचुनाव हुए. दिल्ली के शालीमार बाग (उत्तर), रोहिणी-सी, त्रिलोकपुरी, कल्याणपुरी और चौहान बांगर वार्ड में वोट डाले गए थे. उपचुनाव के नतीजों को 2022 की शुरुआत में सभी 272 एमसीडी वार्ड (272 MCD Ward) में होने वाले चुनाव से पहले सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है.


ये भी पढ़ें- Gujarat: निकाय चुनावों में BJP का जलवा बरकरार, कांग्रेस का सूपड़ा साफ


लाइव टीवी



त्रिलोकपुरी वार्ड से AAP विजयी


त्रिलोकपुरी वार्ड से आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार विजय कुमार ने 4986 वोट से जीत दर्ज की. विजय कुमार को कुल 12845 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवार ओम प्रकाश रहे, जिन्हें 7859 वोट मिले.


रोहिणी-शालीमार बाग में आप की जीत


रोहिणी वार्ड से आम आदमी पार्टी के रामचंद्र को 14328 वोट मिले, जबकि भारतीय जनता पार्टी के राकेश को 11343 वोट मिले और आप उम्मीदवार ने 2985 वोट से जीत हासिल की. शालीमार बाग वार्ड से आम आदमी पार्टी की सुनीता मिश्रा को 9764 वोट मिले, जबकि भारतीय जनता पार्टी की सुरभि जाजू को 7059 वोट मिले. यहां भी आप की सुनीता मिश्रा 2705 वोट से विजयी रहीं.


चौहान बांगड़ वार्ड पर कांग्रेस का कब्जा


चौहान बांगड़ वार्ड से कांग्रेस के चौधरी जुबेर अहमद को 16203 वोट मिले, जबकि आम आदमी पार्टी के मोहम्मद इसराक खान को 5561 वोट मिले. यहां पर कांग्रेस के चौधरी जुबेर अहमद ने 10642 वोट से जीत हासिल की. कल्याणपुरी वार्ड से आम आदमी पार्टी के धीरेंद्र कुमार को 14302 वोट मिले, जबकि भारतीय जनता पार्टी के सियाराम को 7259 वोट पड़े. यहां भी आम आदमी पार्टी के धीरेंद्र कुमार ने 7043 वोट से जीत दर्ज की.


5 सीटों पर हुई थी 50.86 प्रतिशत वोटिंग


28 फरवरी को हुए मतदान में सबसे ज्यादा वोटिंग कल्याणपुरी वार्ड में हुई थी, जहां 59.19 प्रतिशत लोगों ने अपने मत का इस्तेमाल किया था. वहीं सबसे कम वोटिंग शालीमार बाग वार्ड में हुई थी, जहां सिर्फ 43.23 प्रतिशत वोट डाले गए थे. पांच सीटों पर उपचुनाव में 50.86 प्रतिशत लोगों ने अपने मत का इस्तेमाल किया था.