गुजरात की घटना को धार्मिक रंग देने की USCIRF की कोशिश बेबुनियाद- विदेश मंत्रालय
Advertisement

गुजरात की घटना को धार्मिक रंग देने की USCIRF की कोशिश बेबुनियाद- विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि USCIRF भारत में धार्मिक स्वतंत्रता के मुद्दे पर गुमराह करने वाली रिपोर्ट को फैला रहा है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने USCIRF के दावे को झूठा कहा | फाइल फोटो

नई दिल्ली: अमेरिका (USA) के यूनाइटेड स्टेट्स कमीशन फॉर इंटरनेशनल फ्रीडम (USCIRF) के बयान को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने USCIRF पर तीखा हमला बोला है. गुजरात की घटना को धार्मिक रंग देने के USCIRF की कोशिशों को विदेश मंत्रालय ने खारिज करते हुए इसे बचकानी हरकत बताया है.

  1. USCIRF झूठ बोल रहा है- विदेश मंत्रालय
  2. गुजरात में कोरोना मरीज से धार्मिक भेदभाव नहीं हुआ
  3. USCIRF की रिपोर्ट गुमराह करने वाली

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि USCIRF भारत में धार्मिक स्वतंत्रता के मुद्दे पर गुमराह करने वाली रिपोर्ट को फैला रहा है.

भारत में कोरोना संक्रमण के मरीजों के इलाज में मेडिकल प्रोफेशनल प्रोटोकॉल का पूरा पालन कर रहे हैं. गुजरात के सिविल हॉस्पिटल में धर्म के आधार पर मरीजों को अलग-अलग रखकर इलाज नहीं किया गया. इस झूठ को गुजरात सरकार पहले ही खारिज कर चुकी है. USCIRF को इसको धार्मिक रंग देने से बचना चाहिए.

ये भी पढ़ें- बड़ा खुलासा! जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान ने दो नए आतंकी संगठन तैयार किए

बता दें कि इससे पहले गुजरात की सरकार भी अहमदाबाद में कोरोना मरीजों के साथ धर्म के आधार पर भेदभाव करने के आरोप को नकार चुकी है. गुजरात के स्वास्थ्य मंत्रालय के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल की तरफ से बुधवार को ट्वीट करके कहा गया, "मीडिया में कुछ ऐसी रिपोर्ट आ रही हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल में धर्म के आधार पर कोरोना के मरीजों के लिए अलग-अलग वार्ड हैं. ये रिपोर्ट झूठी हैं."

LIVE TV

Trending news