मक्‍का मस्जिद ब्‍लास्‍ट केस: असीमानंद को बरी करने वाले NIA जज इस्‍तीफा देने से पहले सस्‍पेंड भी हुए थे, जानें वजह
topStories1hindi391768

मक्‍का मस्जिद ब्‍लास्‍ट केस: असीमानंद को बरी करने वाले NIA जज इस्‍तीफा देने से पहले सस्‍पेंड भी हुए थे, जानें वजह

रवींद्र रेड्डी, चौथे एडीशनल मेट्रोपॉलिटन सेशन जज थे. उन्‍होंने मेट्रोपोलिटन सेशंस जज और हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को खत लिखकर इस्‍तीफा दिया. उन्‍होंने इस्‍तीफा स्‍वीकार किए जाने तक 15 दिनों के तत्‍काल अवकाश की अर्जी भी दी.

  • 2007 में हैदराबाद की मक्‍का मस्जिद में हुए ब्‍लास्‍ट में नौ लोगों की मौत हुई
  • इस मामले में कुल 10 आरोपी थी, उनमें से केवल 5 पर मुकदमा चलाया गया
  • फैसला सुनाने वाले जज रेड्डी तेलंगाना ज्‍यूडिशियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्‍यक्ष हैं

Trending Photos

मक्‍का मस्जिद ब्‍लास्‍ट केस: असीमानंद को बरी करने वाले NIA जज इस्‍तीफा देने से पहले सस्‍पेंड भी हुए थे, जानें वजह

हैदराबाद की मक्‍का मस्जिद बम विस्‍फोट केस में सोमवार को स्‍वामी असीमानंद समेत पांच आरोपियों को एनआईए की अदालत ने क्‍लीन चिट दे दी. हालांकि 11 साल पुराने इस मामले में फैसला सुनाने के चंद घंटों बाद ही एनआईए कोर्ट के जज के रवींद्र रेड्डी ने इस्‍तीफा दे दिया. उन्‍होंने निजी कारणों को इस्‍तीफा देने की वजह बताई है. इसके बावजूद इस्‍तीफे के साथ कयासों का दौर भी शुरू हो गया.


लाइव टीवी

Trending news