Saurabh Murder Case: मुस्कान, साहिल और... मेरठ के सौरभ राजपूत मर्डर केस में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा
Advertisement
trendingNow12690522

Saurabh Murder Case: मुस्कान, साहिल और... मेरठ के सौरभ राजपूत मर्डर केस में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा

Meerut Murder: सौरभ राजपूत का मर्डर (Saurabh Murder) करने वाली पत्नी मुस्कान से जुड़ा बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल मुस्कान की एक ऐसी पहचान सामने आई है जो नरपिशाच जैसे ख्यालात से जुड़ती है. क्या है ये पहचान और मर्डर मिस्ट्री में कैसे हुई है ड्रैकुला की एंट्री? आइए बताते हैं. 

Saurabh Murder Case: मुस्कान, साहिल और... मेरठ के सौरभ राजपूत मर्डर केस में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा

Saurabh murder case: लंदन रिटर्न हसबैंड का काल बनी मुस्कान रस्तोगी ने अपने पति की छाती पर बैठकर 3 बार उसके दिल पर वार किया था. उसे अपनी पति से नफरत थी या इस केस में तांत्रिक साधना यानी तंत्र मंत्र का एंगल था, अब इसकी पड़ताल हो रही है. दरअसल सोशल मीडिया पर मुस्कान रस्तोगी की अजीबोगरीब प्रोफाइल पिक्चर वायरल हो रही है जिसमें एक लड़की और नरपिशाच या ड्रैकुला नजर आ रहा है. उस तस्वीर का कनेक्शन मेरठ के सौरभ हत्याकांड से जुडा है. आपको बताते चलें कि ज़ी न्यूज का मकसद तंत्र मंत्र या अंधविश्वास को बढ़ावा देना नहीं, बल्कि इसकी आड़ में हुए खौफनाक हत्याकांड पर पड़े हर राज का पर्दाफाश करना है. इस खबर को दिखाने का हमारा मकसद बस इतना ही है. 

क्या है मामला?

मुस्कान की प्रोफाइल पिक में एक लड़की घुटनों के बल बैठी हुई है. सामने ड्रैकुला जैसी दिखने वाली एक आकृति है. जिसे नरपिशाच भी कहा जा सकता है. वो तस्वीर इसलिए खास है क्योंकि ये मुस्कान रस्तोगी की स्नैपचैट अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर है. यानी वो तस्वीर जो सोशल मीडिया पर मुस्कान की पहचान थी. साहिल के साथ मिलकर मुस्कान ने अपने पति का वध किया और अब लोग पूछ रहे हैं उसकी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर ड्रैकुला क्यों दिख रहा है?

नरपिशाच की तस्वीर क्यों लगी है?

एक नरपिशाच और एक लड़की वाली वो तस्वीर किसी भी सामान्य आदमी के जेहन को विचलित कर सकती है. लेकिन पश्चिमी मिथकों में इस तस्वीर को एक संदेश कहा जाता है. दरअसल पश्चिमी मिथकों में माना जाता है कि जब महिला किसी बड़े मकसद को हासिल करना चाहती. जब कोई ऐसी महिला जो किसी का अपशकुन कराना चाहती हो तब वो शैतानी ताकतों से हाथ मिला लेती है. वो ड्रैकुला या नरपिशाचों को अपने काबू में कर लेती है.

मिथकों में जो कहा गया, वो एक अलग मुद्दा है. लेकिन मुस्कान की प्रोफाइल में नरपिशाच जैसी तस्वीर उसकी मानसिकता का इशारा भी देती है.

मनोचिकित्सकों का मानना है कि मुस्कान की प्रोफाइल तस्वीर को लेकर अलग अलग कयास लगाए जा सकते हैं. लेकिन उसका गुनाह अपने पति यानी सौरभ का कत्ल एक ऐसी हकीकत है जो डराती है.

मुस्कान ने अबतक क्या कबूला?

पुलिस की पूछताछ में मुस्कान ने एक बड़ा सच कबूला है. मुस्कान ने पुलिस को बताया है कि वो सौरभ की छाती पर बैठ गई थी और फिर उसने सौरभ के दिल पर एक के बाद एक के बाद एक करके तीन वार किए और वो भी कसाई जैसे बड़े चाकू से. यानी पति को मारने का इतना बेरहम तरीका. वो भी तब जब मुस्कान और सौरभ सालों से एक रिश्ते में थे. इसी वजह से लोग सवाल पूछ रहे हैं.

क्या मुस्कान का मकसद सिर्फ सौरभ का कत्ल करना था?

क्या मुस्कान के अंदर सौरभ के लिए इतनी भड़ास थी कि उसने तीन बार चाकू उसके दिल में उतार दिया. या फिर सौरभ का दिल बाहर निकालकर मुस्कान कोई तंत्र सिद्धि हासिल करना चाहती थी. तंत्र विद्या के जानकार हरिशंकरानंद जी ने इसके बारे में जानकारी दी.

दरअसल अब तक की जांच में सामने आया है कि साहिल शायद काले जादू और तंत्र-मंत्र में विश्वास करता था. उसके कमरे से मिला सामान भी इसी ओर इशारा कर रहे हैं. इसी वजह से शक जाहिर किया जा रहा है, क्या तंत्र मंत्र के पर्दे में ही मुस्कान ने साहिल का ब्रेनवॉश किया.

साहिल की मां की मौत हो चुकी थी. मुस्कान ने स्नैपचैट पर उसकी मां के नाम से एक फर्जी अकाउंट बनाया. उस अकाउंट से साहिल को मुस्कान ने उसकी मां बनकर मैसेज भेजे. तो क्या मुस्कान ने तंत्र क्रिया सिद्ध करने के लिए उसे बलि देने के लिए तैयार किया. 

इस मर्डर का मास्टरमाइंड कौन था...साहिल या मुस्कान?

ये अभी कह पाना मुश्किल है...लेकिन तंत्र मंत्र के दावे...शैतान से जुड़े प्रतीक...और शव को सीमेंट में दबा देना...ये ऐसे तथ्य हैं...जो इस मर्डर मिस्ट्री को उलझाते जा रहे हैं. अंधविश्वास और तंत्र मंत्र से लबरेज इस मर्डर मिस्ट्री को लेकर हम ये कहना चाहते हैं कि कथित तंत्र मंत्र या तिलिस्म का जी न्यूज समर्थन नहीं करता है. हमारा मकसद आपको ये बताना है कि जब विश्वास, अंधविश्वास में बदल जाता है तो उस भ्रम् में इंसान किसी भी हद को पार कर जाता है, जैसा सौरभ के मर्डर केस में हुआ.

डिस्क्लेमर: (ज़ी न्यूज का मकसद तंत्र मंत्र या अंधविश्वास को बढ़ावा देना नहीं, बल्कि इसकी आड़ में हुए खौफनाक हत्याकांड पर पड़े हर राज का पर्दाफाश करना है. इस खबर को दिखाने का हमारा मकसद बस इतना ही है.)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;