मेघालय : एक खनिक शव निकाला गया, खदान में फंसे 14 खनिकों की तलाश जारी
topStories1hindi492262

मेघालय : एक खनिक शव निकाला गया, खदान में फंसे 14 खनिकों की तलाश जारी

पिछले वर्ष 13 दिसम्बर को 15 खनिक पानी से भरे एक खदान में फंस गए थे. 

सरीफुद्दीन अहमद. गुवाहटी: मेघालय के पूर्वी जयंतिया पहाड़ी जिले में 370 फुट गहरी कोयला खदान में 13 दिसम्बर 2018 से फंसे 15 खनिकों के शवों में से एक शव को भारतीय नौसेना और एनडीआरएफ ने गुरुवार को निकाल लिया. अधिकारियों ने बताया कि पानी के अंदर रोबोट वाले वाहन का इस्तेमाल कर अन्य लापता खनिकों के लिए तलाशी अभियान जारी है.


लाइव टीवी

Trending news