जम्मू कश्मीर: आठ महीनों के बाद आज रिहा हो सकती हैं महबूबा मुफ्ती- सूत्र
Advertisement

जम्मू कश्मीर: आठ महीनों के बाद आज रिहा हो सकती हैं महबूबा मुफ्ती- सूत्र

सूत्रों ने को बताया कि महबूबा पर से पीएसए हटाने का आदेश आज इस केंद्र शासित प्रदेश के गृह मंत्रालय से आ सकता है.

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: जम्मू एवं कश्मीर (Jammu and Kashmir) की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) को बुधवार को रिहा किया जा सकता है. महबूबा बीते आठ महीनों से पब्लिक सेफ्टी एक्ट (PSA) के तहत हिरासत में हैं. सूत्रों ने को बताया कि महबूबा पर से पीएसए हटाने का आदेश आज इस केंद्र शासित प्रदेश के गृह मंत्रालय से आ सकता है.

मुफ्ती को पांच अगस्त, 2019 को राज्य के दो अन्य पूर्व मुख्यमंत्रियों- फारूख अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) के साथ हिरासत में लिया गया था.

इन नेताओं को राज्य में धारा 370 को हटाए जाने के बाद हिरासत में लिया गया था.. फारुख को तो बीते महीने रिहा कर दिया गया था जबकि उमर को मंगलवार को रिहा किया गया था.

Trending news