Mehul Choksi को जांच का अंदाजा था, इसलिए उसने जानकारी छिपाई और भाग गया: CBI
Advertisement
trendingNow1922624

Mehul Choksi को जांच का अंदाजा था, इसलिए उसने जानकारी छिपाई और भाग गया: CBI

सीबीआई (CBI) ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट में खुलासा किया है कि मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को पहले ही जांच का अंदाजा था. इसलिए उसने जानकारी छिपाई और मौका मिलते ही देश छोड़कर भाग गया.  

मेहुल चोकसी (फाइल फोटो).

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने कहा है कि भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को 2017 में अपने खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की आसन्न पूछताछ की जानकारी थी. इसी वजह से वह साक्ष्यों को छिपाकर भारत से फरार हो गया. इसलिए एजेंसी ने अपनी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में IPC की धारा 201 के साथ अन्य आरोपों को भी शामिल किया है जो कि आपराधिक साजिश के तहत संदिग्ध द्वारा सबूतों को मिटाने से संबंधित है. 

58 FLC में हेराफेरी का आरोप

चोकसी ने पंजाब नेशनल बैंक के उप प्रबंधक गोकुलनाथ शेट्टी के साथ आपराधिक साजिश कर मार्च और अप्रैल 2017 के दौरान 165 लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (एलओयू) जारी किए जाने के बदले में सौंपे सारे दस्तावेज वापस ले लिया और 58 फॉरेन लेटर्स ऑफ क्रेडिट (एफएलसी) में हेराफेरी की. CBI ने आरोप लगाया कि शेट्टी ने बेईमानी और जालसाजी करते हुए आरोपी कंपनियों गीतांजलि जेम्स लिमिटेड, गिल्ली इंडिया लिमिटेड और नक्षत्र ब्रांड लिमिटेड द्वारा जमा कराए गए सभी मूल आवेदन के साथ अन्य दस्तावेज वापस कर दिया. 

ये भी पढ़ें:- SBI Alert! हर महीने होगी 10 हजार रुपये की कमाई, आज ही इस स्क्रीम में करें इन्वेस्ट

गूगल ड्राइव से बरामद हुए थे सबूत

एजेंसी ने ये भी आरोप लगाया कि विपुल चुन्नीलाल चितालिया के कहने पर मेहुल चिनूभाई चौकसी के कर्मचारी द्वारा किराए पर दिए गए परिसरों पर छापेमारी से आवेदन के साथ ये दस्तावेज बरामद किए गए थे. एजेंसी ने पुलिस हिरासत के दौरान चितालिया के गूगल ड्राइव से भी एलओयू और एफएलसी के रिकॉर्ड बरामद किए थे. चोकसी के इशारे पर उसके कर्मचारी घोटाले पर पर्दा डालने का प्रयास कर रहे थे, वहीं चोकसी भारत से किसी सुरक्षित स्थान पर फरार होने का प्रयास कर रहा था.

'कर्मचारियों को बनाया कंपनी डायरेक्टर'

सीबीआई ने आरोप लगाया कि 2017 में चोकसी हांगकांग (Hong Kong) गया था, जहां उसने सप्लायर कंपनियों के फर्जी डायरेक्टर से मुलाकात की. ये फर्जी डायरेक्टर चोकसी की कंपनियों के ही कर्मचारी थे. आपूर्तिकर्ता कंपनियां शानयो गोंग सी लिमिटेड, 4सी डायमंड डिस्ट्रिब्यूटर और क्राउन एम लिमिटेड पंजाब नेशनल बैंक द्वारा जारी 6345 करोड़ रुपये के एलओयू और एलएलसी की लाभार्थी थी. दौरे के दौरान चोकसी ने फर्जी निदेशकों से भारत की यात्रा नहीं करने को कहा क्योंकि उन्हें गीतांजलि समूह को लेकर ईडी की पूछताछ का सामना करना पड़ सकता था.

ये भी पढ़ें:- इम्तियाज अली की बेटी Ida Ali दे रहीं आलिया अनन्या को टक्कर, देखिए PHOTOS

2018 में भारत से फरार हो गया था चोकसी

पिछले सप्ताह दाखिल सप्लीमेंट्री चार्जशीट में कहा गया, ‘यह दिखाता है कि मेहुल चोकसी को आसन्न आपराधिक मामले की जानकारी थी. इसलिए मेहुल चोकसी कानूनी प्रक्रिया से बचने के लिए चार जनवरी 2018 को भारत से फरार हो गया. इसके बाद उसने 2017 में कैरेबियाई द्वीपीय देश एंटीगुआ और बारबूडा की नागरिकता ली. पिछले महीने 23 मई को चोकसी संदिग्ध परिस्थितियों में एंटीगुआ से लापता हो गया था. बाद में उसे डोमिनिका से पकड़ा गया जहां वह अवैध तौर पर प्रवेश के लिए गिरफ्तार किया गया और अदालती कार्यवाही का सामना कर रहा है.

'एंटीगुआ की नागरिकता लेते वक्त बोला झूठ'

एंटीगुआ और बारबूडा के प्रधानमंत्री गेस्टन ब्राउन (Gaston Brown) ने कई इंटरव्यू में दावा किया कि चोकसी ने देश में निवेश कार्यक्रम के जरिए नागरिकता लेते समय सही जानकारी नहीं दी थी. सीबीआई ने अपनी पहली रिपोर्ट के करीब तीस साल बाद सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल किया है. पहली रिपोर्ट में कहा गया था कि चोकसी ने हांगकांग की आपूर्तिकर्ता कंपनियों से थाइलैंड का वीजा लेने को कहा क्योंकि हांगकांग का कारोबार बंद होने वाला था.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news